औरंगाबाद (बिहार): जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के छात्रों ने उद्योग विभाग द्वारा आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार अपने नाम किए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री उदय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता जिला उद्योग केंद्र (DIC) के महाप्रबंधक मोहम्मद अफ्फान के निर्देशन में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में आत्मनिर्भर भारत अभियान की जागरूकता को बढ़ावा देना था। इसी के अंतर्गत निबंध लेखन तथा ‘वोकल फॉर लोकल’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान छात्रों को सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत के तहत चलाई जा रही योजनाओं, सब्सिडी एवं लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को कम से कम एक हुनर सीखने की प्रेरणा दी गई, ताकि वे भविष्य में अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के तहत स्थानीय उत्पादों को अपनाने और उनके प्रचार-प्रसार हेतु बच्चों को जागरूक किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि नई शिक्षा नीति में व्यावसायिक (वोकेशनल) पाठ्यक्रमों को विशेष महत्व दिया गया है, और शैक्षणिक संस्थान इसे गंभीरता से लागू कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारत आत्मनिर्भर देशों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा साक्षी ने प्रथम स्थान, मानवी ने द्वितीय स्थान तथा सौरभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मोहम्मद अफ्फान तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री उदय कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं डीआईसी के प्रोजेक्ट मैनेजर भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों के उत्साहवर्धन में अहम भूमिका निभाई।
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.