बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में निर्णय बिहार सचिवालय सेवा एवं बिहार आशु लिपिक सेवा के विभिन्न स्तर के पदों का पुनर्गठन सहित अन्य निर्णय लिया गया है जो स्वागत योग कम है.
इस संबंध में बिहार सचिवालय सेवा के वरुण पांडेय ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि विगत दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बिहार सचिवालय सेवा एवं बिहार आशुलिपिक सेवा के विभिन्न स्तर के पदों का पुनर्गठन किया गया है। बिहार सचिवालय सेवा संघ, बिहार सचिवालय सेवा के पदों के पुनर्गठन की मांग कई वर्षों से कर रहा था, जिसे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। जो स्वागत योग है.
वही इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बिहार सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष आदर्श वैभव ने माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया, संघ के महासचिव राणा रणजीत कुमार माननीय मुख्यमंत्री के निर्णय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि बिहार सचिवालय सेवा के सदस्य माननीय मुख्यमंत्री के हर निर्णय के साथ हमेशा रहेंगे और बिहार के विकास हेतु कार्य करते रहेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार सचिवालय सेवा के वरुण पांडे, संजीव तिवारी, सुरेश कुमार प्रमोद कुमार राजीव पांडे सुशील कुमार अनूप कुमार सुरेंद्र यादव सुशील कुमार, अमर नाथ दूबे तथा बिहार आशुलिपिक सेवा से राकेश रंजन सिंह विजय पासवान धनंजय कुमार अजय तिवारी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.