औरंगाबाद (बिहार): रफीगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या – 224 के एन.डी.ए. समर्थित जदयू प्रत्याशी सह समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह ने शनिवार को दर्जनों गांवों का दौरा करते हुए एक विशाल जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस दौरान वे ग्राम पंचायत पोगर पहुंचे, जहाँ ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर प्रमोद कुमार सिंह को समर्थन देने का संकल्प लिया और लोगों से एन.डी.ए. प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
अपने संबोधन में प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि यदि कभी मुझसे कोई गलती हुई हो, तो मैं आप सब से क्षमा चाहता हूँ। मैंने पिछले 14 वर्षों से बिना किसी पद के, अपने निजी संसाधनों से क्षेत्र की सेवा की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पैसों से कई गाँवों में पुल-पुलिया, सड़क, गली-नाली का निर्माण कराया, भीषण गर्मी के समय हीरा बोरिंग कराकर जल संकट दूर किया, पईन और पोखरा की उड़ाही करवाई, गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सहायता की, और जरूरतमंदों के इलाज के लिए आर्थिक मदद भी की है।

उन्होंने कहा, “मैं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति को अपने परिवार का सदस्य मानता हूँ। मेरे घर की संपत्ति पर जितना अधिकार मेरे परिवार का है, उतना ही अधिकार इस क्षेत्र के हर नागरिक का भी है।”
प्रमोद कुमार सिंह ने आगे बताया कि साल 2015 में उन्होंने लोजपा के सिंबल पर पहली बार चुनाव लड़ा, तब उन्हें 50,000 से अधिक मत मिले थे। इसके बाद साल 2020 में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें 53,896 वोट मिले — जो रफीगंज विधानसभा के इतिहास में एक रिकॉर्ड रहा। लगातार दो बार उपविजेता रहने के बाद इस बार उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू नेतृत्व ने एन.डी.ए. गठबंधन से टिकट दिया है।
उन्होंने कहा, “यह आप सबके आशीर्वाद और समर्थन का ही परिणाम है कि आज मुझे जदयू का प्रत्याशी बनने का अवसर मिला है। मैं आप सबका सदैव ऋणी रहूंगा।”
अपने दौरे के दौरान प्रमोद कुमार सिंह ने फीता बिगहा, हकीमचक, दशरथ बिगहा, केराप पंचायत, गुलाब बिगहा, ग्राम पंचायत पोगर, चंद्रहेटा, कोटवारा पंचायत, कड़सारा, पराव बिगहा, पड़रिया, सकीरगंज, बहादुरपुर और बौर पंचायत सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया।
जब संवाददाता ने पोगर पंचायत में मौजूद ग्रामीणों की उपस्थिति में उनसे विभिन्न मुद्दों पर सवाल पूछे, तो उन्होंने शालीनता के साथ कहा — “मैं किसी के बारे में टिप्पणी नहीं करता। मैं केवल यह मानता हूँ कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र का हर व्यक्ति मेरा परिवार है, और परिवार के लिए काम करना मेरा कर्तव्य है।”
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.
