आज औरंगाबाद में कर्मा रोड के पुलिस लाइन स्थित चहका के पास बने सूर्य मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ी। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा जिस स्थल पर हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, उसी पवित्र स्थल के समीप कांग्रेस की जनसभा आयोजित की गई। इस सभा स्थल के उत्तर दिशा में हेलिपैड बनाया गया था, जहां से राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर उतरा।
दोपहर करीब 12:20 बजे राहुल गांधी कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष एवं कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से लगातार 10 वर्षों से विधायक राजेश कुमार उर्फ राजेश राम के साथ हेलिकॉप्टर से पहुंचे। राहुल गांधी ने सभा को 1:05 बजे तक संबोधित किया।
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा — “मैं आप सभी को यह गारंटी देता हूं कि यदि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो यहां के युवाओं को अब अमेरिका, चीन, जापान या कोरिया में शिक्षा लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। हम बिहार की विश्वविख्यात नालंदा यूनिवर्सिटी में ऐसी व्यवस्था करेंगे कि यहां विश्वस्तरीय शिक्षा मिले। नालंदा यूनिवर्सिटी कभी पूरे विश्व में ज्ञान का केंद्र थी, लेकिन आज बिहार सरकार और ‘डबल इंजन’ सरकार ने उसे बर्बाद कर दिया है।”

इसके बाद उन्होंने भीड़ से पूछा — “आप लोगों का मूड कैसा है? क्या नीतीश कुमार को हटाने का मन बना लिया है?”
भीड़ ने ज़ोरदार आवाज़ में जवाब दिया — “हां!”
फिर राहुल गांधी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हर जगह डिजिटल इंडिया और सस्ता डाटा देने की बात करते हैं, लेकिन असल में यह पैसा अंबानी और अडानी की जेब में जाता है। उन्होंने कहा, “आप जैसे ही मोबाइल रिचार्ज करते हैं, आपका पैसा सीधे उन्हीं के पास पहुंच जाता है। हमें सिर्फ डाटा नहीं, बल्कि बेहतर शिक्षा और रोजगार चाहिए ताकि बिहार के लोग बाहर जाकर मजदूरी न करें, बल्कि यहीं मोबाइल, कार, कंप्यूटर और टीवी का निर्माण करें।”
उन्होंने आगे कहा — “जब भी आपको मेरी ज़रूरत होगी, बस याद करिएगा — राहुल गांधी आपके बीच हाज़िर होगा। यह मेरी गारंटी है।”
राहुल गांधी ने अपने पुराने कथन की याद दिलाते हुए कहा, “जब मैं भारत जोड़ो यात्रा पर निकला था, तब मैंने कहा था कि बीजेपी वालों के नफरत के बाजार में मैं मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा पूंजीपतियों से गले मिलते हैं, लेकिन क्या आपने उन्हें किसी किसान या गरीब से गले मिलते देखा है? नहीं, क्योंकि वे गरीबों से मिलने से कतराते हैं।”
उन्होंने बिहार की हालत पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां भी वे देश या विदेश में जाते हैं, वहां बिहार के लोग मेहनत करते हुए दिखते हैं। उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार ने बिहारियों को मजदूर बनाकर रख दिया है। क्या बिहार में फैक्ट्रियां नहीं लग सकतीं? क्या यहां विकास के कार्य नहीं हो सकते? लेकिन इनकी नीयत है कि बिहारियों को आगे बढ़ने ही न दिया जाए।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, उनके लिए तालाब, स्वच्छ पानी और अन्य सुविधाएं तुरंत उपलब्ध हो जाती हैं। लेकिन आम गरीब आदमी को पीने योग्य पानी तक नहीं मिलता। यही है इनकी असली नियत। मैं वादा करता हूं कि राहुल गांधी हमेशा गरीबों और वंचितों की आवाज उठाएगा और सच्चाई बोलने से कभी नहीं डरेगा।”
इस विशाल जनसभा में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन समर्थित राजद सांसद अभय कुमार कुशवाहा, सदर विधानसभा के विधायक आनंद शंकर सिंह, कुटुंबा विधायक राजेश कुमार उर्फ राजेश राम, रफीगंज विधानसभा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रोफेसर डॉक्टर गुलाम शाहिद, कांग्रेस महिला अध्यक्ष गायत्री देवी, राकेश कुमार सिंह (पप्पू सिंह), अरविंद शर्मा (ओबरा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी), राजद नेता अनिल टाइगर सहित अनेक वरीय नेता मंच पर उपस्थित थे।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.
