वोट चोर, गद्दी छोड़ के नारों के साथ गया से दिल्ली पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

Share this News

गया जी (बिहार) : गया जिले के अलग-अलग प्रखंडों, पंचायतों और वार्डों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महारैली में शामिल होने के लिए रवाना हुए। कांग्रेसजन गयाजी जंक्शन से “वोट चोर, गद्दी छोड़” जैसे नारे लगाते हुए महाबोधि एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए निकले।

इस दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामप्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार निराला, शिव कुमार चौरसिया, युगल किशोर सिंह, टिकारी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नाथून पासवान, संजय यादव, सन्तन प्रसाद, टिंकू गिरी सहित कई वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ता अपने हाथों में पार्टी का झंडा और पोस्टर लिए हुए थे।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार मताधिकार है, लेकिन वोट की खरीद-फरोख्त, मतदाता सूची में अनियमितताओं, सरकार की मनमानी और चुनाव आयोग के सरकार के इशारे पर काम करने के आरोपों के खिलाफ यह महारैली आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के रामलीला मैदान से देशव्यापी आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा।

नेताओं ने आगे कहा कि इस महारैली का नेतृत्व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं। देशभर से लाखों की संख्या में जुटने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता इन नेताओं के संदेश को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

कांग्रेस नेताओं ने यह भी बताया कि दिल्ली पहुंचकर गया जिले के कांग्रेसजन महामहिम राष्ट्रपति महोदया को चुनाव आयोग के खिलाफ ज्ञापन सौंपेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय इस्पात मंत्री को भी ज्ञापन देकर गया जिले में पिछले 17 वर्षों से लंबित स्टील प्रोसेसिंग प्लांट के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने की मांग की जाएगी।

रिपोर्ट : विश्वनाथ आनंद

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *