औरंगाबाद में दीपक प्रकाश की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, पारिवारिक राजनीति और महुआंव पंचायत विवाद पर दी अपनी प्रतिक्रिया.

Share this News

औरंगाबाद: सोमवार, 19 जनवरी 2026 को जिला मुख्यालय औरंगाबाद स्थित सर्किट हाउस में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।

दीपक प्रकाश राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के संस्थापक, पूर्व काराकाट लोकसभा सांसद और वर्तमान राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र हैं।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के कई स्थानीय और क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद रहे, जिन्होंने उनसे राजनीतिक और स्थानीय मुद्दों पर सवाल पूछे।

पारिवारिक राजनीति के सवाल पर मंत्री का जवाब

एक पत्रकार ने सवाल किया कि वर्तमान समय में यह चर्चा आम है कि लगभग सभी क्षेत्रीय पार्टियां पारिवारिक पार्टियों में बदल चुकी हैं। इस पर दीपक प्रकाश से उनकी राय पूछी गई।

सवाल का जवाब देते हुए पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि वे सभी पार्टियों के बारे में टिप्पणी नहीं कर सकते। लेकिन अगर राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बात की जाए, तो इस सवाल का जवाब वे पहले भी दे चुके हैं और आज भी दोहराते हैं।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनकी योग्यता को उनके परिवार या जाति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोगों को उन्हें उनके काम और कार्यक्षमता के आधार पर आंकना चाहिए, न कि पारिवारिक पहचान के आधार पर।

महुआंव पंचायत के शिवकुंड भूमि विवाद पर सवाल

इसके बाद पत्रकारों ने एक और गंभीर सवाल उठाया। पत्रकार ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार को सुशासन की सरकार कहा जाता है, लेकिन नवीनगर प्रखंड अंतर्गत महुआंव पंचायत में स्थित शिवकुंड की भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।

पत्रकार ने बताया कि इसी भूमि पर हाई स्कूल बनाने को लेकर दो गांवों के बीच विवाद था। इस मामले को पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह के सामने भी उठाया गया था।

उस समय डीईओ ने कहा था कि जब तक इस भूमि पर राज्यपाल की अनुमति नहीं मिलती, तब तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता।

इसके बावजूद उसी भूमि पर पंचायत सरकार भवन और पैक्स गोदाम का निर्माण कैसे कर दिया गया?

साथ ही पैक्स गोदाम को लेकर 27 लाख रुपये की रिकवरी का आदेश भी जारी किया गया है।

मंत्री ने कहा – मामला संज्ञान में नहीं

इस सवाल पर पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने पहले पूछा कि यह मामला किस जगह का है।

जब पत्रकार ने स्पष्ट किया कि यह मामला नवीनगर प्रखंड के महुआंव पंचायत का है, तब मंत्री ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस पूरे विषय को दिखवाएंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि इसमें क्या कारण और वास्तविक स्थिति है।

शिवकुंड की जमीन को लेकर चिंता

गौरतलब है कि नवीनगर प्रखंड अंतर्गत महुआंव पंचायत में स्थित शिवकुंड की लगभग 2 एकड़ 49 डिसमिल भूमि, जो बारुण–नवीनगर एनटीपीसी मुख्य मार्ग पर स्थित है, आज के समय में तेजी से तहस-नहस की जा रही है।

स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर काफी चिंता और नाराजगी देखी जा रही है।

रिपोर्ट : अजय कुमार पांडेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *