गौतम बुद्ध महिला कॉलेज गया में वित्तीय साक्षरता पर राष्ट्रीय वेबिनार, छात्राओं ने सीखे सुरक्षित निवेश के गुर

Share this News

गया जी (बिहार): गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, गया में छात्राओं को वित्तीय रूप से जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग और द एक्सेलेंस ग्लोबल स्किल टी एंड डी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। वेबिनार का विषय था “स्मार्ट निवेशक, जागरूक निवेशक”, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर उपयोगी जानकारी हासिल की।

कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. सीमा पटेल के संरक्षण में किया गया। वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में सेबी सर्टिफाइड ट्रेनर महिमा पांडे ने छात्राओं को निवेश से जुड़े जरूरी पहलुओं को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने कहा कि किसी भी फंड या योजना में निवेश करने से पहले उसके नियमों और शर्तों की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। सिर्फ ज्यादा मुनाफे का लालच दिखाने वाले विज्ञापनों और आकर्षक घोषणाओं से निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए।

महिमा पांडे ने यह भी बताया कि आज के समय में सही जानकारी के अभाव में लोग आसानी से गलत निवेश का शिकार हो जाते हैं। इसलिए सोच-समझकर, भरोसेमंद स्रोतों से जानकारी लेकर ही निवेश करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को यह समझाया कि छोटा लेकिन सुरक्षित निवेश, लंबे समय में बेहतर परिणाम दे सकता है।
इस कार्यक्रम का समन्वय अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वीणा कुमारी जायसवाल ने किया। वहीं गेस्ट फैकल्टी के रूप में डॉ. सीमा कुमारी की भी उपस्थिति रही। वेबिनार में सेमेस्टर टू और फोर की छात्राएं कीर्ति, खुशी, गुलनाज, आरती, मुस्कान, आरची, रूबी, सुषमा सहित कुल साठ से अधिक छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कॉलेज की पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को निवेश के समय आने वाले जोखिमों और उनसे बचने के तरीकों पर भी जानकारी दी गई। साथ ही यह सलाह दी गई कि जरूरत पड़ने पर निवेश से जुड़े फैसलों में व्यावसायिक और विशेषज्ञ सहायता अवश्य लेनी चाहिए।

कुल मिलाकर यह राष्ट्रीय वेबिनार छात्राओं के लिए काफी लाभकारी साबित हुआ, जिससे उन्हें न सिर्फ निवेश की बुनियादी समझ मिली, बल्कि भविष्य में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सही मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *