पुनपुन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को अंग वस्त्र व गमले में पौधे देकर किया गया सम्मानित.

Share this News

नबीनगर के अंचलाधिकारी निकहत परवीन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को किया गया सम्मानित.

औरंगाबाद (बिहार) : बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित नबीनगर में पुनपुन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुटुंबा विधायक ललन भूईया, अंचलाधिकारी नबीनगर निकहत परवीन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर सहित अन्य लोग मौजूद थे.

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र एवं गमले में लगे पौधे के साथ सम्मानित किया गया. उपस्थित लोगों ने संगीत कलाकारों की प्रस्तुति को काफी सराहा एवं आनंद उठाया. स्थानीय प्रशासन ने पुनपुन महोत्सव समारोह को देखते हुए विधि व्यवस्था को सुदृढ़ रखा. जिसके कारण कार्यक्रम सफल रहा.

मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए अंचल अधिकारी नबीनगर निकहत परवीन ने कहा कि पुनपुन महोत्सव से नबीनगर की जनता काफी खुश एवं उत्साहित है. उन्होंने कहा कि संगीत कलाकारों द्वारा कई भजन कीर्तन गायन कार्यक्रम किया गया. जिसका लाभ स्थानीय लोगों ने उठाया.

वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिथियों को गमला में लगे पौधे को देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *