जल संकट के मुद्दे पर संवाददाता से बोली भाजपा नेत्री, कमला सिंह

औरंगाबाद: ( बिहार ) भाजपा नेत्री, कमला सिंह से जब संवाददाता की मुलाकात जिला मुख्यालय में हुई, तो खास बातचीत के दौरान ही संवाददाता ने भाजपा नेत्री से सवाल पूछा कि जल संकट जो है, काफी उत्पन्न हो गया है, और यह कई वर्षों से जो है! यहां समस्या चल रहा है! जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी जो है, जल संकट उत्पन्न हो गया है! औरंगाबाद में तो यहां तक हो रहा है कि 700 – 800 फीट तक हीरा बोरिंग करने के बावजूद भी फेल कर जा रहा है! बिहार सरकार की अति महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना में शामिल जल – नल योजना भी यहां फेल है! जल – नल योजना की यदि आप शहर के अंदर देखिएगा तो जितनी भी हीरा बोरिंग कराई गई है! नगर परिषद के माध्यम से! अब तो पी.एच.डी. विभाग के अंदर हो गया है जल – नल योजना! सभी जगह पर लगभग फेल है, और औरंगाबाद जिले की पब्लिक के मुताबिक पूरे जिला में जहां भी सरकारी सबमर्सिबल बोरिंग कराई गई है! वह कहीं पर भी एस्टीमेट के मुताबिक नहीं कराई गई है!

पब्लिक का कहना है कि यदि निष्पक्षता पूर्वक इसकी जांच कराई जाए, तो जल – नल योजना में बहुत बड़ी घोटाला हुई है! इसलिए पब्लिक जो है, पानी के लिए हमेशा त्राहिमाम कर रही है, और यहां शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के पब्लिक के भी कहना है कि जब से औरंगाबाद में श्री सीमेंट प्लांट यहां स्थापित हुआ है! तब से मतलब की पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है, और एग्रीमेंट जो है, इसका था वृहत सोननद से पानी पाइप लाइन के माध्यम से लाना है! लेकिन अपने कैंपस के अंदर ही काफी अंधा धुंध हीरा बोरिंग ( सबमर्सिबल ) बोरिंग किए हुए हैं, और जल दोहन कर रही है! जिसके चलते जो है, यहां काफी समस्या उत्पन्न हो गई है, और इस संबंध में पूर्व में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री, माननीय चिराग पासवान ने भी जिलाधिकारी औरंगाबाद के नाम पर पत्र लिखा था! इसके बावजूद भी जो है, यहां श्री सीमेंट प्लांट ज्यों का त्यों चल रहा है! हमने भी कई बार सवाल उठाया, कई जनप्रतिनिधियों से सवाल उठाया! औरंगाबाद में आर.एस.एस. के लोग आए, या मंत्रिमंडल के लोग भी आए! उनसे भी हमने कई बार प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवाल उठाया! लेकिन यहां तो लगता है कि कोई जनप्रतिनिधि रह ही नहीं गया है औरंगाबाद में, और श्री सीमेंट प्लांट में सिर्फ अपना- अपना निजी स्वार्थ के चक्कर में जो है, लोग लगे हुए हैं, और हम नहीं बल्कि पूरा पब्लिक कहती है! इसलिए आप इस संबंध में क्या कहेंगे? तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भाजपा नेत्री, कमला सिंह उर्फ़ कमला देवी ने कहा कि इस प्रश्न को पहले से भी मैं उठाई हूं! हमारे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री जब आए थे! तब मैं उनके पास बात रखी थी, और मैं हमेशा उठाते आई हूं! अभी तो बहुत पब्लिक का प्रेशर है, और ये जो आप कह रहे हैं! पब्लिक बार-बार कह रही है कि कमला जी आप कुछ कीजिए, आप कुछ कीजिए! मैं बार-बार इस क्वेश्चन को उठा रही हूं! लेकिन अब लग रहा है कि इसके लिए आंदोलन करना पड़ेगा, क्योंकि श्री सीमेंट द्वारा औरंगाबाद को इतना जल दोहन किया जा रहा है! सिर्फ जल का ही नहीं! जल को तो जब से श्री सीमेंट प्लांट आया! अंदर बोरिंग पर बोरिंग करते जा रहा है, और आदमी पानी के लिए तरस रहा है!

तब फिर संवाददाता ने भाजपा नेत्री से सवाल पूछा कि अब तो जदयू के जिलाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंह कहते हैं कि यहां पानी की समस्या का समाधान तो हो ही गया है! जिसका बेनिफिट मिल गया! हम लोग सफलता पा लिए, क्योंकि अब पाइपलाइन के माध्यम से बारुण स्थित वृहत सोननद से औरंगाबाद में पानी आएगा, और शहर वासियों को पानी मिलेगा! यह बात उन्होंने हमसे उस वक्त कहा था! जब उनके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था! लेकिन यहां तो सवाल उठता है, कि मुद्दा श्री सीमेंट प्लांट और आर.ओ. प्लांट का है! इसलिए इस मुद्दे पर वर्तमान जदयू के जिलाध्यक्ष व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के 10 वर्षों तक लगातार जनता दल यूनाइटेड विधायक रह चुके अशोक कुमार सिंह बात क्यों नहीं करते हैं? तब संवाददाता से भाजपा नेत्री, कमला सिंह ने कहा कि वृहत सोननद से अभी तो पानी लाने की तैयारी ही चल रही है! कब वृहत सोननद से पानी लाएगा! कब तक बृहत सोननद से पानी लाएगा! यह तो आने वाला समय ही बताएगा, कि क्या होगा? या नहीं होगा!

तब संवाददाता ने भाजपा नेत्री से कहा कि अभी तो बारून में वृहत सोननद के अंदर काम ही चल रहा है! पाइपलाइन से पानी लाने की बात हो रही है! यहां जल मीनार बन रहा है! जल मीनार बना हुआ भी है, और जल मीनार जो है! कुछ बाकी रह गया है, वो भी जो है, मतलब की पूरा हो जाएगा! जिसकी पुष्टि कुछ माह पूर्व ही समाहरनालय स्थित सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने भी किया था, और पाइप लाइन के माध्यम से पानी लाकर के औरंगाबाद शहर वासियों को सप्लाई किया जाएगा!

तब भाजपा नेत्री ने कहा कि अभी वृहत सोननद से पानी लाया नहीं ना! अभी तो पानी लाया नहीं ना! अब औरंगाबाद के पब्लिक को प्यास तो तुरंत लगा हुआ है! तब तक तो पब्लिक मर जाएगा! हम जहां भी जाते हैं! जहां पर बैठते हैं! लोग ये पूछता है कि *का* *कमला मईयाँ* सबके जमीर मर गया, और हम बात भी करते हैं कि भाई इस बात को हम उठा रहे हैं! पानी का ही सिर्फ मुद्दा नहीं है! श्री सीमेंट प्लांट की वजह से इतना एक्सीडेंट हो रहा है! इतना ज्यादा एक्सीडेंट हो रहा है! पूरा रोड पर श्री सीमेंट एंट्री नहीं ना कराया था, कि पूरा रोड में ट्रक लगाए रखूंगा! औरंगाबाद – दाउदनगर – पटना मुख्य पथ श्री सीमेंट का नहीं है! लेकिन फिर भी श्री सीमेंट, चारों तरफ आप निकलिए! पूरा जसोईया मोड़ से आपको पैदल चलना मुश्किल हो जाएगा! मोटरसाइकिल वाले को तो इतना दिक्कत हो रहा है, कि लोग आए दिन कहीं ना कहीं एक्सीडेंट हो रहा है! किसी का बेटा जा रहा है, किसी का हस्बैंड जा रहा है, किसी का भाई जा रहा है! श्री सीमेंट जो तेल डालकर सोया हुआ है! उसको नींद नहीं खुल रहा है, और हम बार-बार समझाने की कोशिश कर रहे हैं, कि आप लोग इस चीज को बंद कीजिए! लेकिन वो सुन नहीं रहा है!

इसके बाद फिर भाजपा नेत्री ने कहा कि हम उधर पासवान चौक वगैरह गांव की तरफ गए हुए थे! लोग बोल रहे थे कि हम लोग श्री सीमेंट प्लांट की वजह से सांस नहीं ले पा रहे हैं!

तब फिर संवाददाता ने भाजपा नेत्री से कहा कि अगल-बगल में रहने वाले लोग तो दमा / टी.वी. के भी शिकार हो रहे हैं! कई मामला सामने आ रहा है! औरंगाबाद में जब से श्री सीमेंट प्लांट आया है! तब से लोगों को जीना मुहाल हो गया है! बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे हैं! तब फिर भाजपा नेत्री ने कहा कि पानी के लिए श्री सीमेंट तो जिम्मेवार है ही! वो गलत तरीके से जल दोहन कर रहा है!

तब संवाददाता ने भाजपा नेत्री से कहा कि औरंगाबाद तथा जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी जो अवैध रूप से निजी स्वार्थ में / पैसा कमाने की नीयत से जो आरो. प्लांट बैठाए हुए हैं! इसकी वजह से भी पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है! तब भाजपा नेत्री ने भी कहा कि आरो. का भी जो पानी बेचने वाले लोग हैं! वो भी गलत तरीके से निजी स्वार्थ में जल दोहन कर रहे हैं! अवैध तरीके से जो आरो. के पानी बेचने वाले बिजनेस चला रहे हैं! उसमें इतना फालतू पानी बह रहा है! वह पानी कहां जा रहा है, उसकी सोच रहे हैं!

तब फिर संवाददाता ने कहा कि उन लोग तो जल दोहन कर रहे हैं! लेकिन यहां की पब्लिक मर रही है! तब फिर भाजपा नेत्री ने कहा कि वही तो हम बोल रहे हैं! हमारे पास यह कंप्लेन आ रहा है! हम जब गांव जाते हैं, तो एक – दो गांव घूम लेते हैं! जब जाते हैं, तो वही चीज सुनने के लिए मिल रहा है! इसलिए इस बात को तो हम उठा ही रहे हैं! श्री सीमेंट को इतना बार समझा चुके! अभी कुछ दिन पहले की बात है! कुछ हमारे भी स्थानीय लोग जाकर के / वहां अपना रोटी सेकने के लिए / दिखाने के लिए, की बहुत हम पब्लिक का उदार कर रहे हैं! क्या उदार कर रहे हैं? मेरा पानी श्री सीमेंट पी रहा है? और हम लोग को पानी भीख देने की बात कर रहा है? इससे मेरे लिए दयनीय स्थिति और क्या हो सकता है?

इसके बाद भाजपा नेत्री ने जिलाधिकारी पर भी प्रहार करते हुए कहा कि यहां के डी.एम. इतना चोर है, कि आज तक औरंगाबाद में ऐसा डी.एम. दिखाई नहीं दिया है! यहां के डी.एम. जो हैं! उनके पास काम के लिए जाइए, या काम की बात कीजिए, तो कहेगा कि ये तो छोटा काम है! हम भी एक काम के लिए गए थे! सिन्हा कॉलेज के पास एक नाली – गली का झगड़ा चल रहा था, तो दीवाल खड़ा कर दिया, तो मेरे पास आया, तो हम सोचे कि प्रशासन से बात कर लेते हैं, तो डी.एम. बोलता है कि कमला जी बड़ा काम लेकर आईए! *का छोटा-छोटा काम के लिए* आप लगी रहती हैं! बड़ा काम लाइए, तो उसको बड़ा काम लाइए, बड़ा पैकेज दीजिए!

तब संवाददाता ने भाजपा नेत्री, कमला सिंह से कहा कि संपन्न लोकसभा चुनाव – 2024 से पूर्व रात्रि में जब यहां प्रदेश कार्य समिति सदस्य, गोपाल शरण सिंह के एजेंसी पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संस्थापक, माननीय उपेंद्र कुशवाहा आए हुए थे, तो उस दिन भी हमने जल संकट के बारे में, श्री सीमेंट प्लांट के बारे में, और आरो. प्लांट के बारे में उन्हें अवगत कराया था! तब उन्होंने भी कहा था कि मैं भी जानता हूं, कि यहां श्री सीमेंट के साथ-साथ एन.टी.पी.सी. में भी जो है! काफी समरसेबल बोरिंग कराया गया है! लेकिन अभी लोकसभा का चुनाव समाप्त होने दीजिए, और चुनाव के बाद जो है! हम इस मामला को उठाएंगे! जो अभी राज्यसभा मेंबर बन चुके हैं!

तब फिर भाजपा नेत्री ने संवाददाता से कहा कि हमको ना ही श्री सीमेंट से प्रॉब्लम है! ना ही हमको एन.टी.पी.सी. से प्रॉब्लम है! इन लोगों का नीति से प्रॉब्लम है, क्योंकि सोननद से पानी लाकर के अपना काम चलाते! अभी बोरिंग बंद करें! औरंगाबाद के लोग जो पानी के बूंद – बूंद के लिए तरस रहे हैं! कल से उन लोगों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा, क्योंकि श्री सीमेंट में एक नहीं कई सबमर्सिबल बोरिंग है अंदर में! हम तो गए नहीं है अभी! लेकिन 50 से कम बोरिंग नहीं है अंदर में, और पूरा औरंगाबाद का पानी पी जा रहा है! औरंगाबाद के रोड को भी उसी तरह से जाम कर दिया है! जहां मन तहां ट्रक लगा देता है मनमानी! यहां तो प्रशासन कमीशन खा करके कान में तेल डालकर सोया हुआ है! अच्छे यहां के स्थानीय जो भी हैं! वे रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं! दिल्ली जा रहे हैं, हरियाणा जा रहे हैं! यहां जा रहे हैं, वहां जा रहे हैं, और बाहर के लोग श्री सीमेंट में आकर के काम कर रहे हैं! एन.टी.पी.सी. में जॉब कर रहे हैं, और हम श्री सीमेंट से यही मांग कर रहे हैं कि औरंगाबाद के स्थानीय 75% लोगों को बहाली कीजिए, बाकी 25% बाहर से लाइए! हमको कोई दिक्कत नहीं है! लेकिन औरंगाबाद के लोग पलायन कर रहे हैं, और बाहर के लोग औरंगाबाद में सर्विस कर रहे हैं! तब संवाददाता में भाजपा नेत्री से कहा कि नियमानुकूल तरीके से तो बहाली की ही नहीं गई है यहां! स्थानीय पब्लिक रोजगार मिला ही कहां है? पब्लिक तो चिल्ला रही है!

तब भाजपा नेत्री ने संवाददाता से कहा कि आप जो बोल रहे हैं! उसके पहले हम मतलब की समस्या आपको बता रहे हैं! इसके लिए श्री सीमेंट को हम एक बार नहीं, चार बार बोल चुके हैं! लेकिन अब हम श्री सीमेंट के खिलाफ आंदोलन करेंगे, क्योंकि यहां का प्रशासन भी मिला हुआ है श्री सीमेंट से! यहां का सबसे पहले अगर औरंगाबाद को उदार करना है, तो इस डी.एम. को हटाना बहुत जरूरी है! यहां इतना चोर पदाधिकारी आ गए हैं! डी.एम. हो, चाहे एस.पी. हो, चाहे यहां के सी.ओ.हो, चाहे आपका रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्ट्रार है! मतलब की सब भ्रष्ट हैं पदाधिकारी! माल दीजिए, तो काम कराइये! आपके पास माल नहीं है, तो काम नहीं होगा! तब संवाददाता ने भाजपा नेत्री, कमला सिंह से कहा कि औरंगाबाद में डी.एम. / एस.पी. तो कितने आए? जब से यहां श्री सीमेंट प्लांट स्थापित हुआ है? लेकिन समस्या का समाधान कहां हो रहा है? और जनप्रतिनिधि इसके प्रति जागरूक कहां है?

तब भाजपा नेत्री ने संवाददाता से कहा कि नहीं जनप्रतिनिधि जागरुक है! तब तो आवाज उठा रहे हैं! आप ऐसे क्यों कह रहे हैं? कि जागरूक नहीं हो रहे हैं? तब संवाददाता ने भाजपा नेत्री से कहा कि नहीं – नहीं यहां के जितने भी विधायक / एम.पी. है? वो तो कभी इस बात को उठा नहीं रहे हैं? तब फिर भाजपा नेत्री ने कहा कि देखिए हमारे पास पब्लिक आए! मेरे पास अपना प्रॉब्लम शेयर किए! हम उसको सबके सामने रख रहे हैं!

तब अंत में संवाददाता में भाजपा नेत्री, कमला सिंह उर्फ़ कमला देवी से सवाल पूछा कि आपको आंदोलन करने की तैयारी आखिर कब होगी? तब भाजपा नेत्री ने कहा कि बहुत जल्द करेंगे, डी.एम. से भी मिलेंगे! डी.एम. अगर संज्ञान नहीं ले पाएंगे! उस रोड को खाली नहीं कराते हैं, मुक्त नहीं कराते हैं, क्योंकि ट्रक का अपना पार्किंग बनाए हुए हैं ना? ट्रक पार्किंग बनाए हुए हैं ना? आप लोग देख रहे हैं ना? इसके बाद भाजपा नेत्री ने कहा कि अच्छा ट्रक पार्किंग बना था! उसमें हमारा औरंगाबाद के लिए पानी था ना खेती के लिए? जो पब्लिक पईन से पानी लाती थी! वो नहर / पईन कहां विलुप्त हो गया? हमको समझ में नहीं आ रहा है? श्री सीमेंट इसको जवाब देगा? दिखाएगा उसका नक्शा में? आखिर वो पईन कहां विलुप्त हो गया? जो इधर से उधर पईन गया हुआ था? उसके बगल में तो भर दिया है?

तब संवाददाता ने भाजपा नेत्री, कमला देवी से सवाल पूछा कि श्री सीमेंट प्लांट की वजह से जब जाम होती है, तो आपके यहां से अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के लिए जितनी भी गाड़ियां चलती है! वो रफ – टफ टाइम में ही चलती है! जाम होने की वजह से कई ट्रेन छूट जाएगी, क्योंकि 20 से 25 मिनट के अंदर यहां से सभी गाड़ियां अपना तेज गति से जाकर ट्रेन पकड़वाती है!

तब भाजपा नेत्री ने कहा कि वही बात तो हम बोल रहे हैं, कि अगर हम डी.एम. से भी जाकर के मिलेंगे! डी.एम. अगर रोड खाली करवाते हैं, तो ठीक है! नहीं खाली करवाएंगे, तो हम कम से कम हजारों – हजार महिला को लेकर प्रदर्शन करेंगे ही, और बहुत जल्द प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि यहां की ग्रामीण जनता बहुत त्रस्त है, बहुत त्रस्त! अब हमको तो खुशी हो रहा है कि अब तो कम से कम ग्रामीण की जमीन जाकर अपना पीढ़ी के / अपने बच्चों के भविष्य के लिए अब तो कम से कम आवाज उठा रहे हैं! इन लोग को बहुत पहले आवाज उठाना चाहिए था! श्री सीमेंट औरंगाबाद का जो हाल कर दिया है ना? ये हाल नहीं कर पाती?

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *