औरंगाबाद: ( बिहार ) नवीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम – लेम्बो खाप मोड़ के पास दिनांक – 24 जून 2025 को मोटरसाइकिल सवार प्रियांशु कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी! इस संदर्भ में नवीनगर थाना कांड संख्या – 205 / 25 दिनांक – 25 जून 2025 को सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी!
तब कांड की गंभीरता को देखते हुए औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक, अंबरीश राहुल द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर – 01, संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक एस.आई.टी. टीम का गठन कर कांड के उद्वेदन की जिम्मेदारी सौंप गई थी!
इसके बाद गठित एसआईटी टीम द्वारा सी.सी.टी.वी. फुटेज का अवलोकन / आसूचना संकलन / ह्यूमन इंटेलिजेंस तथा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अभियुक्त गुंजा सिंह ( मृतक, प्रियांशु कुमार सिंह की पत्नी ), जयशंकर चौबे तथा मुकेश शर्मा को नवीनगर से गिरफ्तार किया गया है!
तब गिरफ्तार अभियुक्त गुंजा सिंह ( मृतक, प्रियांशु कुमार सिंह की पत्नी ) ने अपने स्वीकारोक्ति की बयान में बताया कि मेरा विवाह प्रियांशु कुमार सिंह के साथ घटना के 45 दिन पूर्व हुआ था! लेकिन मेरा विवाह से पूर्व भी अपने फूफा के साथ 15 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, और इस विवाह से मैं खुश नहीं थी, तथा अपने फूफा के साथ मिलकर अपने पति के हत्या के षड्यंत्र बनाई, तथा उत्तर प्रदेश राज्य अंतर्गत पड़ने वाली वाराणसी से वापस लौट रहे थे! तब मैंने इस बात की सूचना अपने फूफा को दिया! जिन्होंने शूटर के साथ बातचीत करके मेरे पति के लौट के क्रम में गोली मारकर हत्या करवाई थी!
अभियुक्त जयशंकर चौबे एवं मुकेश शर्मा द्वारा शूटर के मोबाइल का सिम उपलब्ध करवाया गया था! गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, तथा कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी भी जल्द ही सुनिश्चित कर ली जाएगी! अग्रतर विधि संवत कार्रवाई भी की जा रही है!
ज्ञात हो कि इस संबंध में पुलिस – अधीक्षक, अंबरीश राहुल ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त, गुंजा सिंह ( मृतक की पत्नी ) पिता – राम रूप सिंह, साकीम – बड़वान, थाना – नबीनगर, जिला – औरंगाबाद, जयशंकर चौबे, पिता – महेंद्र चौबे, साकीम – रामा बांध धुरुवा, थाना – कांडी, जिला गढ़वा, राज्य – झारखंड तथा मुकेश शर्मा, पिता – रामाशीष शर्मा, साकीम – रामा बाँध धुरुवा, थाना – कांडी, जिला – गढ़वा, राज्य – झारखंड के रहने वाले हैं!
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.