अनुग्रह स्कूल में “आओ तमिल सीखें” अभियान का शुभारंभ, विधायक ने बच्चों को बहुभाषी बनने का दिया संदेश

Share this News

औरंगाबाद (बिहार) — भारत सरकार द्वारा निर्देशित राष्ट्रीय भाषा उत्सव के तहत पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में “आओ तमिल सीखें” अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक श्री त्रिविक्रम नारायण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार और विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि सरकार का राष्ट्रीय भाषा उत्सव अभियान बेहद महत्वपूर्ण है और इसके सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक कक्षाओं में बच्चों की सीखने की क्षमता अधिक होती है, इसलिए इस स्तर पर नई भाषाएँ सिखाना बहुत लाभकारी है। इस पहल के लिए उन्होंने अनुग्रह विद्यालय के प्राचार्य की सराहना की।

विधायक ने शिक्षकों और बच्चों से अपील की कि मातृभाषा के अलावा चार-पाँच अन्य भाषाएँ भी बच्चों को अवश्य सिखाई जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि तमिल भाषा का साहित्य बहुत समृद्ध है और इसे सीखकर बच्चे भारत की सांस्कृतिक विरासत को और बेहतर ढंग से समझ सकेंगे। अधिक भाषाएँ सीखने से देश की एकता मजबूत होगी और श्रेष्ठ भारत के निर्माण में सहायता मिलेगी।

उन्होंने बच्चों से यह भी कहा कि अपने आसपास के सफल लोगों को रोल मॉडल बनाएं और उनके पदचिन्हों पर चलें। विधायक ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जीवन संघर्ष और सफलता की कहानी सुनाकर बच्चों को प्रेरित किया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय भाषा उत्सव के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिससे बच्चों में नई भाषाएँ सीखने की रुचि बढ़ी है। उन्होंने विद्यालयों में विधायक की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और प्राचार्य उदय कुमार सिंह द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने भविष्य में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने की शुभकामनाएँ भी दीं।

विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने विधायक का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अभियान बच्चों में भाषाएँ सीखने की जिज्ञासा को और बढ़ाएगा। विद्यालय में तमिल क्लब का गठन कर दिया गया है और तमिल भाषा की प्रारंभिक पुस्तकों को काशी तमिल संगम से प्राप्त किया गया है, जिसका लोकार्पण विधायक और डीईओ द्वारा किया गया। इसके साथ ही उन्होंने संस्कृत और उर्दू क्लब के गठन की भी घोषणा की।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका मंजू कुमारी ने किया। इस अवसर पर अनुग्रह इंटर स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार सिंह, शिक्षक पीकू सिंह, सुनील कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, ऋषि कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट : विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *