कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, अलका लांबा का जोशीला भाषण

Share this News

औरंगाबाद: ( बिहार ) रविवार दिनांक – 17 अगस्त 2025 को यानी कि जन्माष्टमी के दिन ही वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर जिला मुख्यालय औरंगाबाद स्थित चर्चित रमेश चौक पर संध्या पश्चात 6: 55 बजे पहुंचकर इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस के वरीय नेता माननीय राहुल गांधी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बिहार – विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव, सी.पी.आई.एम.एल. के राष्ट्रीय महासचिव, दीपांकर भट्टाचार्य, वी.आई.पी. पार्टी के प्रमुख, मुकेश साहनी ने मंच से जनसभा को संबोधित किया.

जिसमें कांग्रेस की तेज – तर्रार महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, अलका लांबा भी शामिल हुई, और माननीय राहुल गांधी की टीम में शामिल इंडिया गठबंधन के चर्चित सभी नेताओं को मंच पर पहुंचने से पूर्व ही मौके पर उपस्थित जनता को मंच से संबोधित किया. जिसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, अलका लांबा ने मंच से संबोधित करते हुए सर्वप्रथम नारा दिया कि एक बिहारी, सब पर भारी.

इसके बाद अलका लांबा ने कहा कि अपने राज्य के भाइयों – बहनों को सलाम करती हूं. आज आपके, हमारे नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी भी स्वस्थ्य नहीं थे. फिर भी अपना आशीर्वाद देने के लिए आपको, हमारी इस यात्रा को ताकत देने के लिए वे घर से निकले, और आशीर्वाद दिया. तेजस्वी प्रसाद यादव जी, कांग्रेस के हम जिन्हें न्याय लोका कहते हैं, राहुल गांधी जी अपनी यात्रा का आगाज कर चुके हैं. 17 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक चलने वाली वोट अधिकार यात्रा 1,300 किलोमीटर चलेगी, 16 दिन चलेगी, और 25 जिलों को कवर करेगी. जाकर बता दीजिए बिहार के लोगों को, कि देश की आजादी से लेकर आजादी के बाद इस देश की निर्माण में, गरीब, किसान, मजदूर का खून इसमें है. इस वोट अधिकार यात्रा का आगाज बिहार से होने जा रहा है.

आज हमारे नेता राहुल गांधी जी देश का वो संविधान बचाने निकले हैं. जिस संविधान में आप युवाओं को, गरीब को, आदिवासी को, किसान को बेरोजगारों ने, आधी आबादी ने महिलाओं को ताकत देने का काम किया है. उस बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को बचाने आज हमारे तेजस्वी जी और राहुल जी निकले हैं. आज उसी संविधान में हमें, आपको वोट का अधिकार दिया है. लेकिन दिल्ली में बैठी मोदी सरकार आपका और मेरा वोट चुराकर दिल्ली में चोर की सरकार बैठी है. ये चोरी की वोट, ये चोरी की सरकार को अब जाना होगा, और ये तय हो चुका है.

आज मैं बिहार के लोगों को देख रही हूं. अन्याय हुआ आपके साथ, अत्याचार हुआ आपके साथ. देश, दुनिया जहां की तहां पहुंच गई. देश और दुनिया को वहां पहुंचाने में बिहार ही था. बहुत बड़ा हाथ है. लेकिन खुद बिहार पिछड़ रहा है. आज आप सभी से कहूंगी. आज संविधान बचाईयेगा. आज प्रियंका गांधी, माननीय राहुल गांधी ने कर्नाटक की मात्र एक सीट, एक विधानसभा की सीट पर, चार महीने लगाए. 40 लोगों की टीम लगी थी. दिन रात लगा, तो पता लगा कि एक लाख वोट एक ही विधानसभा में भाजपा ने फर्जी बनाया, और सत्ता हासिल कर ली. इसके बाद अलका लांबा ने कहा कि अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है.

अभी लड़ाई हमारी कहां जाएगी. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा के बीच. बिहार को तो मान लो कि दिल्ली में जो सरकार है. वो दो साथियों पर टिकी हुई है. पहली में साथी बिहार की है, और दूसरी की साथी आंध्र प्रदेश की है. आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री देख रहा है, कि बिहार की ये बैसाखी हटते ही दिल्ली सरकार गिरेगी, हटा लेंगे सहारा बस. अबकी बार 400 पार का नारा दिया था.

इस तानाशाह चोर के वोट से बनी सरकार ने. अबकी बार 400 पार. अरे बहुमत के लाले पड़ गए. बहुमत के लाले पड़ गए. चोर दरवाजे से सरकार बनाई है ये. आज चुनाव आयोग, आज ही चुनाव आयोग, जिसे हम चुना आयोग कह रहे हैं. जो चूना लगाने का काम कर रहा है. आपको प्रेस वार्ता करता है, और आज वो कहता है, कि ये नहीं हुआ और वो नहीं हुआ.

आज इस वोट अधिकार रैली से दो बात साफ कर दीजिए. अगर चुनाव आयोग कठपुतली बना बैठा है. दिल्ली की केंद्र में, इन्होंने मोदी और शाह के हाथों में, तो उसे कह दीजिए कि दो चीज राहुल गांधी मांग रहे हैं. ई वोटर लिस्ट हमारे हाथ में दे दीजिए. ई वोटर लिस्ट हमारे हाथ में आते ही, हम एक मिनट में पता कर लेंगे कि कितना फर्जी वोट बढ़ा है. कितने चोर वोट से ये सरकार बनी है.

इसके बाद अलका लांबा ने अपने भाषण में कहा कि ये प्रमाण है, कि जहां मतदान होता है. वहां सी.सी.टी.वी. फुटेज और सी.सी.टी.वी. कैमरा लगे हुए होते हैं. हर चीज उसके अंदर रहता है साथियों. वो सी.सी.टी.वी. फुटेज – 02 जनता के सामने दे दीजिए, हमें दे दीजिए. लेकिन चुनाव आयोग कहता है, कि हम 45 दिन के अंदर हम उन सभी उस सबूतो को नष्ट करने जा रहे हैं. हम भी कतार में हैं, हाथ लगाइएगा.

इसके बाद मंच से संबोधित करते हुए अलका लांबा ने कहा कि आज हम धन्यवाद करते हैं मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट का. दबाव हर संवैधानिक संस्था पर है. हर संवैधानिक पद पर बैठे हुए लोगों पर सरकार का दबाव है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट का सलाम करेंगे, बिहार की धरती से. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि जिस तरह से 65 लाख लोग, जो बिहार के हैं. जिनका वोट का हक है, अधिकार है. उन्हें हम उनके वोट से वंचित नहीं रहने देंगे. आज हमारी जीत होती है पहली कि मुख्य न्यायाधीश आदेश करते हैं वो चुनाव आयोग को.

बिहार के 65 लाख वोटों की कटी सूची जारी करने पर मजबूर हो जाना पड़ता हैं, वापिस बनेंगे वोट, क्योंकि एक बार कटी ना, किसी गलती में मत रहिएगा. आपका खाली वोट नहीं मारेगा. आपका, उसका, अधिकार मारेगा. गरीब का राशन मारेगा. गरीब जिसको बीमार को, अस्पताल में इलाज चाहिए. से इलाज नहीं मिलता, और ये वोट का एक अधिकार है. इसका अधिकार छिनेगा. इसलिए एक वोट के अधिकार नहीं. सब अधिकार शामिल है.

इसके बाद मंच से संबोधित करते हुए अलका लांबा ने कहा कि अब अपनी बात को समाप्त करूंगी. ये यात्रा शुरू हुई है, और लंबी चलेगी. यहां प्रेजेंट आर.जे.डी.के तमाम मंच पर उपस्थित परिवार के लोगों को, और कांग्रेस के तमाम मेरे लोगों को, आप पूरे बिहार के लोगों को, आपके जोश और जज्बे को सलाम करती हूं. ये यात्रा का आगाज बिहार की सरकार बदलते ही दिल्ली की सरकार भी पलट जाएगी.

मुझे विश्वास है. रोजगार आएगा, पलायन नहीं होगा. हमारी मां, बहन, बेटियां सुरक्षित होगी. ये हमारा वादा है. 9 साल की दलित बच्ची के साथ बलात्कार होता है. ये आपने देखा कि 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार होता है. समय पर इलाज नहीं, पटना से लाए. मुजफ्फरपुर से पटना एम्स लाए. बच्चे 4 घंटे एंबुलेंस में तड़पती रही. उसे इलाज नहीं दे पायी ये सरकार, और उस बच्ची ने एंबुलेंस में अपना दम तोड़ दिया. ऐसी है ये सरकार. ऐसी है ये सरकार. आज मैं एक लाइन बोलूंगी. दूसरी लाइन आपको बोलनी है. पहली लाइन मेरी, दूसरी लाइन आपकी. देखती हूं आपको दूसरी लाइन आती है, कि नहीं आती है.

इसके बाद अलका लांबा ने कहा के मेरे भाई पीछे कह रहे हैं, कि एक जो काला है. जो पूरे देश में गूंज रहा है, वो तो आपने बोला है. मैं बोलूंगी वोट चोर. आप बोलेंगे, मेरी आवाज तो जा रहा है ना. वोट चोर, गद्दी छोड़. वोट चोर, गद्दी छोड़. वोट चोर, गद्दी छोड़.

फिर अलका लांबा ने मौके पर उपस्थित लोगों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मैं बोलूंगी वोट चोर, तो आप कहिएगा बिहार छोड़ो. पहले बिहार छुड़ाओ, फिर दिल्ली की, देश की सता दो. वोट चोर, बिहार छोड़. वोट चोर, बिहार छोड़. वोट चोर, बिहार छोड़.

अंत में फिर अलका लांबा ने उपस्थित लोगों को कहा कि बहुत-बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएं देती हूं. बस इसी तरह हमारे दोनों युवा नेता एक बिहार का भविष्य है, और दूसरे देश का भविष्य है. एक मुख्यमंत्री और एक प्रधानमंत्री ये सब भविष्य के नेता आपके बीच में आपको ताकत देने आ रहे हैं.

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *