औरंगाबाद (बिहार) : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार शिक्षा विभाग बिहार सरकार तथा शिक्षा विभाग औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में कला उत्सव 2025 का आयोजन अनुग्रह इंटर विद्यालय औरंगाबाद में किया गया। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी बिहार शिक्षा परियोजना पटना एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान औरंगाबाद के निदेशानुसार वर्ग 9 से 12वीं तक के छात्र छात्राओं के लिए कला उत्सव का आयोजन अनुग्रह इंटर विद्यालय औरंगाबाद मेंकिया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समग्र शिक्षा अभियान के ऐ पी ओ सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि कला उत्सव में प्रतिभागियों के प्रतिभागिता हेतु सभी कोटि के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पत्र दिया गया था।
इस कला उत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। एपीओ सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि कला उत्सव के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को राज्य स्तरीय कला उत्सव पटना के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेना है।
जिला स्तरीय कला उत्सव के अवसर पर आयोजित विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता के परिणाम की जानकारी देते हुए ऐ पि ओ ने बताया कि एकल नृत्य में सरस्वती शिशु मंदिर औरंगाबाद के पुष्कर राज पंडित प्रथम, बी एल इंडो पब्लिक स्कूल औरंगाबाद के मन्नत सिंह द्वितीय तथा राजकीय कृत प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय देव की इशिका कुमारी को तृतीय घोषित किया गया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय शंकरपुर ओबरा को प्रथम, कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय अंबा को द्वितीय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय पवई को तृतीय घोषित किया गया।
ठीक इसी प्रकार एकल गान प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय खुटहन के चंदन कुमार को प्रथम, उच्च विद्यालय ओरा के वर्षा रानी को द्वितीय तथा अनुग्रह इंटर विद्यालय औरंगाबाद के सत्येंद्र कुमार को तृतीय घोषित किया गया। समूह गान प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय पवई को प्रथम, आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेश नगर मनिका को द्वितीय तथा उच्च विद्यालय ओरा को तृतीय घोषित किया गया।
नाटक प्रतियोगिता में अनुग्रह उच्च विद्यालय मदनपुर के साक्षी एवं समूह को प्रथम, उच्च विद्यालय घटराईन के अंकुश एवं समूह का द्वितीय तथा उच्च विद्यालय बैराव के विकास कुमार एवं समूह को तृतीय घोषित कियागया। पारंपरिक कहानी वाचन प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय सिरिस के गुड़िया कुमारी को प्रथम, उच्च माध्यमिक विद्यालय वार के प्राची कुमारी को द्वितीय घोषित किया गया। मूर्ति कला प्रतियोगिता में कन्या उच्च विद्यालय अंबा के शिखा कुमारी को प्रथम उच्च विद्यालय कुटुंब के पार्वती कुमारी को द्वितीय तथा उच्च विद्यालय दोहरी के निशांत कुमार को तृतीय घोषित किया गया।
तबला वादन प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर औरंगाबाद के अंकित कुमार को प्रथम राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के दिव्यम को द्वितीय तथा अनुग्रह इंटर विद्यालय औरंगाबाद के कुमार गौरव को तृतीय घोषित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कन्या उच्च विद्यालय अंबा के शिखा कुमारी को प्रथम उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय डिहुरि के शोभा कुमारी को द्वितीय एवं मध्य विद्यालय एरोरा के आरुषि कुमारी को तृतीय घोषित किया गया।
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.