प्रकृति की सुंदरता को दर्शाती है कला – परमजीत सिंह पम्मा
नव श्री आर्ट एंड कल्चर संगठन द्वारा दिल्ली स्थित आर्टीजन आर्ट गैलरी, प्यारे लाल भवन, बहादुर शाह ज़फर मार्ग, नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की सामूहिक कला प्रदर्शनी ‘आर्ट न आर्ट’ का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस प्रदर्शनी में अखिल भारतीय चित्रकला प्रतियोगिता के चयनित कलाकारों सहित देशभर से कुल 32 कलाकारों ने भाग लिया। प्रदर्शनी मुख्य अतिथि नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कला एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए मनुष्य अपनी भावनाओं, विचारों और अनुभवों को व्यक्त करता है। यह एक ऐसी भाषा है जो शब्दों की सीमाओं से परे जाकर लोगों के दिलों से जुड़ती है। कला के विभिन्न रूप होते हैं, जैसे कि चित्रकला, संगीत, नृत्य, साहित्य, नाटक, मूर्तिकला और फिल्म।
इस अवसर पर पम्मा ने कहा जैसे आज लोग ऑनलाइन गेम, नशे को अपना रहे हैं उन्हें कला से जोड़कर हम समाज में एक नई रहा बना सकते हैं। उन्होंने कहा जिस प्रकार कला प्रदर्शनी के आयोजक व संगठन के अध्यक्ष श्री मोहित मनोचा देश भर के कलाकारों को एक छत के नीचे लाकर प्रदर्शनी लगाई है यह बहुत सराहनीय है। जिनकी कला देख कर एक भारत की तस्वीर नजर आई है।
इस सफर पर मुख्य अतिथि परमजीत सिंह पम्मा का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत भी किया गया।

प्रदर्शनी में भाग ले रहे सभी कलाकारों में अपने सृजन को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करने को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। नव श्री आर्ट एंड कल्चर संगठन की ओर से सभी प्रतिभागी कलाकारों को सहभागिता प्रमाण-पत्र, स्मृति-चिह्न (ट्रॉफी) एवं प्रदर्शनी कैटलॉग भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कलम प्रदर्शनी के आयोजन।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष श्री मोहित मनोचा ने कहा कि संस्था का निरंतर प्रयास रहता है कि कलाकारों को उनकी प्रतिभा और योग्यता के अनुसार एक सशक्त मंच उपलब्ध कराया जाए, जिससे वे कला के क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित कर सकें और आगे बढ़ सकें।
इस राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने सहभागिता की। इनमें झारखंड से अजय किशोर नाथ पांडेय एवं अनूप कुमार दुबे, महाराष्ट्र से अंजना संजय घैसास, आर्या संदीप मुले एवं कृपा शाह, उत्तर प्रदेश से अपराजिता राय एवं पूजा, बिहार से अरुण कमती, राजेश राठौर एवं राजीब अग्रवाल, नई दिल्ली से आयुष अग्निहोत्री, ध्रुव, महेश कुमार, मोहित खड़कवाल, पल्लवी सिन्हा, प्रदीप हलदर, राशि गुप्ता, रविंद्र कुमार, सोहिनी बनर्जी, सूरज कुमार, सुरिंदर कालेर एवं ज़किया राशिद, पंजाब से गुरिंदर पाल सिंह और जसप्रीत मोहन सिंह, तमिलनाडु से एम. सुरेश कुमार, असम से मेघा जैन, हरियाणा से रिया गुप्ता, तेलंगाना से सरदिंदु दिंडा, तथा राजस्थान से नम्रता ब्रिजे एवं सोनम शामिल रहीं।
