औरंगाबाद : टाउन हॉल, औरंगाबाद में रविवार, 25 जनवरी 2026 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़े उत्साह और गरिमामय माहौल में मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता एवं जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रत्ना प्रियदर्शिनी सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार साथी और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर मौजूद नई जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा और अन्य अधिकारियों द्वारा पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्वलन और बिहार गीत के साथ की गई। इसके बाद हॉल में लगे डिस्प्ले पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के संबोधन का वीडियो भी दिखाया गया।

इसके पश्चात जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद ग़ज़ाली और जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने मंच से उपस्थित लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने मतदाता जागरूकता, निष्पक्ष चुनाव और अधिक से अधिक मतदान की अहमियत पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम की एक खास बात यह रही कि औरंगाबाद जिले की पहली महिला जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने पहली बार नगर भवन के मंच से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को बारी-बारी से आमंत्रित कर मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान प्रशासन को सहयोग देने और बेहतर रिपोर्टिंग करने के लिए दिया गया।
बताया गया कि वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद जिले में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई, जिसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी भी काफी बढ़ी। इसी योगदान को देखते हुए मीडिया कर्मियों को यह सम्मान प्रदान किया गया, जिसकी जिले भर में काफी चर्चा हो रही है।
मतदाता दिवस के अवसर पर नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने पहली बार मंच से संबोधन करते हुए मतदाता शपथ भी दिलाई। उन्होंने शपथ पत्र पढ़कर हॉल में मौजूद सभी लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प दिलवाया।
कार्यक्रम के दौरान संवाददाता टीम द्वारा पूछे गए सवालों पर जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने मतदाता दिवस के महत्व, निष्पक्ष चुनाव और नागरिक जिम्मेदारी पर अपनी बात रखी।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा और सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह द्वारा मुझे भी नगर भवन के मंच पर बुलाकर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिसकी फोटो फाइल संलग्न है।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.
