औरंगाबाद प्रशासन ने छठ पर्व और विधानसभा चुनाव को लेकर किया सघन निरीक्षण अभियान

Share this News

औरंगाबाद (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के दौरान औरंगाबाद जिले में 11 नवंबर 2025 को मतदान संपन्न होने वाला है। इसी को ध्यान में रखते हुए तथा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को देखते हुए, औरंगाबाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025 को जिले के विभिन्न स्थानों पर सघन निरीक्षण अभियान चलाया।

इस निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि चुनाव और पर्व दोनों के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़ न सके और व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से चलती रहें।

इस सघन निरीक्षण अभियान में औरंगाबाद के पुलिस कप्तान अंबरीष राहुल स्वयं शामिल रहे। उन्होंने भगवान भास्कर की नगरी में स्थित विश्वप्रसिद्ध पश्चिमाभिमुख देव सूर्य मंदिर के समीप आवासन स्थल, ड्रॉप गेट और छठ घाट का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने बारुण थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चर्चित गेमन पुल पर स्थित स्टैटिक निगरानी टीम (S.S.T.) चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक ने रिसियप थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोमुहान पुल स्थित छठ पूजा घाट और नरारी कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेह पुल चौक का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय समय पर लागू करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि इस वर्ष चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 से आरंभ हो रहा है। सोमवार, 27 अक्टूबर की संध्या को श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे, और मंगलवार, 28 अक्टूबर की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद अपना व्रत पूर्ण करेंगे।

इस अवसर पर प्रशासन ने जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *