निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग अपनी कार्यों एवं दायित्वों को युद्ध स्तर पर कार्य किया प्रारंभ- जिला पदाधिकारी.

Share this News

औरंगाबाद (बिहार) : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा गठित निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग अपनी कार्यों एवं दायित्व को युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया है.

निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के अधीन कार्यरत व्यय सत्यापन टीम व्यय पर्यवेक्षण टीम सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा दल के सदस्यों की एक विस्तृत बैठक श्री रवि रंजन आलोक राज्य कर संयुक्त आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग की अध्यक्षता में वाणिज्य कर कार्यालय में आहूत की गई.

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन व्यय निगरानी से जुड़े सभी पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों से अवगत कराना तथा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों और दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना था.

बैठक के दौरान नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन व्यय से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि का पारदर्शी रिकॉर्ड रखा जाए और व्यय सत्यापन तथा निगरानी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय नियंत्रण की प्रक्रिया निर्वाचन की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है अतः सभी दल अपने कार्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं समयबद्धता के साथ करें.

बैठक में व्यय सत्यापन टीम को यह निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे दैनिक व्यय विवरण का सूक्ष्मता से सत्यापन करें और अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर का नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए सभी साक्ष्यों का संधारण सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की विसंगति की स्थिति मेंतत्काल जानकारी व्यय पर्यवेक्षक को उपलब्ध कराई जा सके वहीं व्यय पर्यवेक्षण टीम को यह दायित्व सौंपा गया कि वे चुनाव प्रचार रैली जनसभा वाहन उपयोग पोस्टर बैनर एवं अन्य प्रचार सामग्री से संबंधित व्यय पर सतत निगरानी रखें और प्रत्येक गतिविधि का फोटो वीडियो एवं लिखित प्रमाण संधारित करते हुए दैनिक प्रतिवेदन व्यय लेखा कोषांग को प्रस्तुत करें सहायक व्यय प्रेक्षक को यह कहा गया कि वे संपूर्ण व्यय निगरानी प्रक्रिया की देखरेख करते हुए व्यय पर्यवेक्षक को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करें तथा आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में रिपोर्टिंग का अद्यतन रिकॉर्ड बनाए रखें .

लेखा दल को यह निर्देश दिया गया कि वे व्यय से संबंधित सभी अभिलेखों का समुचित संधारण रिपोर्टों का संकलन तथा डिजिटल डेटा एंट्री सुनिश्चित करें साथ ही प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टरों का तुलनात्मक विश्लेषण कर यथासमय रिपोर्ट प्रस्तुत करें सहायक नोडल पदाधिकारी गुंजन कुमार ने बताया कि निर्वाचन व्यय निगरानी कार्य निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण अंग है इसलिए इसमें शिथिलता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी.

उन्होंने सभी टीमों को यह निर्देश दिया कि आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं समय-सारणी का अक्षरशः पालन किया जाए ताकि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को पूर्णतः निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके.

बैठक में व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी व्यय प्रेक्षक दल लेखा दल के सदस्य एवं संबंधित शाखाओं के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.

रिपोर्ट : विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *