औरंगाबाद (बिहार), 4 अक्टूबर 2025: समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के सभागार में शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता औरंगाबाद की प्रभारी जिला पदाधिकारी श्रीमती अनन्या सिंह ने की। उनके साथ जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश प्रकाश भी मौजूद थे।
प्रेस वार्ता के दौरान श्रीमती सिंह ने युवाओं से जुड़ी कई योजनाओं की जानकारी मीडिया के माध्यम से साझा की। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा युवाओं के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिनका उद्देश्य शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में बड़ा बदलाव
अब तक यह योजना केवल 12वीं पास युवाओं के लिए लागू थी, जिनके लिए ₹1,000 प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाती थी। लेकिन अब इस योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब कला, वाणिज्य, विज्ञान और इतिहास जैसे विषयों में स्नातक (Graduation) कर चुके 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। यह सहायता अधिकतम दो वर्षों तक दी जाएगी।
औरंगाबाद जिले में इस योजना के अंतर्गत अब तक कुल 32,416 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। इसके विरुद्ध ₹50 करोड़ 81 लाख 78 हजार की राशि की किस्तें स्वीकृत कर दी गई हैं, जो जल्द ही लाभार्थियों को वितरित की जाएंगी।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में भी संशोधन
प्रभारी डीएम ने यह भी बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अब छात्रों को 0% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। पहले इस योजना में 4% ब्याज लिया जाता था, जिसे अब पूरी तरह माफ कर दिया गया है।
साथ ही ऋण चुकाने की अवधि में भी बदलाव किया गया है:
₹2 लाख तक के लोन को पहले अधिकतम 60 मासिक किस्तों (5 वर्षों) में चुकाना होता था, जिसे अब बढ़ाकर 84 किस्तों (7 वर्षों) में किया गया है।
₹2 लाख से अधिक की ऋण राशि को अब अधिकतम 120 मासिक किस्तों (10 वर्षों) में चुकाया जा सकेगा।
अगर किसी आवेदक की मृत्यु ऋण अवधि, मोराटोरियम अवधि या पुनर्भुगतान की अवधि में हो जाती है, तो मूलधन और ब्याज की संपूर्ण राशि माफ कर दी जाएगी। हालांकि, मृतक आवेदक, उसके सह-आवेदक या अभिभावक द्वारा पहले से जमा की गई राशि को छोड़कर बाकी ऋण माफ होगा।
यह निर्णय तत्क्षण प्रभाव से लागू हो गया है।
रिपोर्टर: अजय कुमार पाण्डेय