औरंगाबाद में नाव हादसा: बड़ेम थाना क्षेत्र में दुखद दुर्घटना, राहत कार्य जारी

Share this News

औरंगाबाद (बिहार): नबीनगर प्रखंड के अंतर्गत बड़ेम थाना क्षेत्र में शुक्रवार, दिनांक 10 अक्टूबर 2025 की सुबह एक दुखद नाव दुर्घटना हुई, जिसमें कई लोगों के डूबने की आशंका जताई गई है। जैसे ही घटना की सूचना मिली, जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल संज्ञान लिया।

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें संयुक्त रूप से सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं।

अब तक कुछ लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शेष लापता व्यक्तियों की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। घटना स्थल पर मौजूद चिकित्सा टीम द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया तथा ज़रूरत पड़ने पर उन्हें अस्पताल भी भेजा गया।

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राहत और चिकित्सा सुविधा में कोई कमी न रहे। प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

साथ ही, प्रशासन ने आम नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और किसी भी जानकारी अथवा सहायता हेतु जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करने का अनुरोध किया है:

मोबाइल नंबर: 09470286004, 06186295027

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *