नई दिल्ली: पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार एवं वर्षों तक दिल्ली के पत्रकारों को मातृश्री अवॉर्ड से सम्मानित करने वाले आदरणीय दिनेश शर्मा का बुधवार, 13 अगस्त 2025 को निधन हो गया। इस दुखद समाचार की पुष्टि वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र भंडारी ने की।
नरेंद्र भंडारी ने कहा कि आदरणीय दिनेश शर्मा एक परम श्रद्धालु एवं महान राम भक्त थे, जिनका जीवन सदैव धर्म, सदाचार और भक्ति को समर्पित रहा। उनके निधन से पत्रकारिता जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति हुई है।
जानकारी के अनुसार, दिनेश शर्मा का अंतिम संस्कार 13 अगस्त 2025 को सायं 5:00 बजे निगम बोध घाट पर संपन्न होगा। इस अवसर पर सभी से निवेदन है कि उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करें और शोक की इस घड़ी में परिवार को अपनी संवेदनाएँ प्रकट करें।
मृतक के सुपुत्र श्री चेतन शर्मा का निवास स्थान — मकान नंबर 59, प्रथम तल, भाई परमानंद कॉलोनी, मुखर्जी नगर, दिल्ली – 110009 है।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.