जनता दरबार औरंगाबाद: डीएम श्रीकान्त शास्त्री ने सुनीं 15 जन समस्याएं, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Share this News

औरंगाबाद: (बिहार) सोमवार दिनांक – 01 सितंबर 2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री (भारतीय प्रशासनिक सेवा) की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया! जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए कुल -15 परिवादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया।

प्रस्तुत आवेदनों में जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा राशन नहीं देना, समरसेबल मोटर लगाने, अतिक्रमण हटाने, दाखिल-खारिज, भूमि कब्जा, नल-जल योजना, अनुकंपा बहाली, आशा बहाली में अनियमितता, सड़क, नाली एवं गली निर्माण जैसी जनहित की अनेक समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं।

इस आयोजित जनता दरबार में पहुंचे हुए रसलपुर गांव निवासी रामाशीष विश्वकर्मा ने जन वितरण प्रणाली अंतर्गत अगस्त माह तक गल्ला नहीं मिलने की शिकायत दर्ज की। रसलपुर निवासी संत बिलास सिंह ने भी इसी विषय से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया।

वहीं रफीगंज प्रखंड के सुखदेव प्रसाद ने मौजा – अब्दुलपुर, थाना – रफीगंज अंतर्गत भूमि विवाद से संबंधित मामले में बिक्री पर रोक लगाने का अनुरोध किया।

सी.पी. सिकिरिवाल ने नवनिर्मित भवन में समरसेबल मोटर की स्थापना की मांग रखी। ग्राम – रसलपुर टोला भुईयां बिगहा निवासी, विनय कुमार एवं अन्य ने वहां हो रहे अवैध रिकियासन बिक्री से ग्रामीणों को हो रही परेशानी की ओर जिला – प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया है।

इसके अलावे कई अन्य परिवादियों ने भी गांव और कस्बों की सड़क, नाली, पुल और नल-जल आपूर्ति व्यवस्था की मरम्मत तथा सुधार संबंधी समस्याएं रखीं। इस पर जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री ने सभी परिवादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित तथा आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक आवेदन की निष्पक्ष जांच की जाएगी, और निर्धारित समय-सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *