जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में आए परिवादी

Share this News

औरंगाबाद: (बिहार) शुक्रवार दिनांक – 22 अगस्त 2025 को समाहरणालय, औरंगाबाद स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री (भारतीय प्रशासनिक सेवा) की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए कुल – 18 परिवादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जिसमें अतिक्रमण हटाने, दाखिल-खारिज, भूमि कब्जा, आशा बहाली जांच, रैयती जमीन पर अवरोध, सड़क, नाली एवं गली निर्माण, शिक्षक प्रभार तथा अनु रक्षकों के मानदेय भुगतान जैसी महत्वपूर्ण जनहित की समस्याएं प्रमुख रहीं।

इस जनता दरबार में विशिष्ट शिक्षक, श्रीमती प्रमिला कुमारी, केशर हाई स्कूल, सोननगर ने वरीय शिक्षिका के रहते हुए कनीय शिक्षिका को प्रभारी बनाए जाने के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसी क्रम में ग्राम – गोठौली, प्रखंड बारूण से आए रामजी प्रजापति एवं अन्य लोगों ने आशा बहाली जांच से संबंधित समस्याओं को रखा। ग्राम – दधपा, प्रखंड कुटुंबा की वार्ड सदस्य, श्रीमती विनिता कुसारी ने अनुरक्षकों को दो वर्षों से लंबित मानदेय भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत की।

ग्राम – बरण्डा रामपुर, थाना – डिबरा, प्रखंड देव के रजीत कुमार मेहता एवं अन्य लोगों ने भू-माफियाओं द्वारा सरकारी अस्पताल की चिन्हित भूमि को हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित करने की साजिश की जानकारी दी। वहीं ग्राम – पारौली, थाना – जम्होर के धर्मेन्द्र सिंह ने अपनी रैयती जमीन में नाला बंद कर बाउंड्री वॉल खड़ा कर दिए जाने की समस्या उठाई।

इसके अलावे ग्राम – दरियापुर, थाना – फेसर से आए दुर्गा प्रसाद एवं अन्य लोगों ने सड़क, नाली, पुल एवं नल मरम्मत की मांग की। जिसका जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना, और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि सभी प्राप्त आवेदनों की निष्पक्ष जांच कर निर्धारित समय-सीमा में समाधान सुनिश्चित किया जाए।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *