औरंगाबाद: (बिहार) शुक्रवार दिनांक – 19 सितंबर 2025 को सदर प्रखंड अंतर्गत रजोई स्थित माँ शैलपुत्री खाद भंडार पर गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासन द्वारा छापामारी किया गया. जहाँ उनके द्वारा अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी, तथा स्टॉक की मात्रा में भी अंतर पाया गया.
इसके बाद उर्वरक नियंत्रण आदेश – 1985 के प्रावधानों के आलोक में उर्वरक प्रतिष्ठान शैलपुत्री खाद भंडार, रजोई, औरंगाबाद के उर्वरक वितरण अनुज्ञप्ति को रद्द करते हुए प्रतिष्ठान को सील भी कर दिया गया है. साथ ही शुक्रवार को किसान खाद भंडार, ओबरा में भी प्राप्त शिकायत के आधार पर प्रशासन द्वारा छापामारी किया गया. जहाँ उनके द्वारा अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी.
इसके बाद उर्वरक नियंत्रण आदेश – 1985 के प्रावधानों के आलोक में उर्वरक प्रतिष्ठान किसान खाद भंडार के उर्वरक वितरण अनुज्ञप्ति को निलंबित करते हुए प्रतिष्ठान से विक्री पर रोक लगा दी गई है.
ज्ञात हो कि मंगलवार दिनांक – 16 सितम्बर 2025 को भी देव प्रखंड अंतर्गत बालूगंज स्थित विष्णु खाद भंडार में प्रशासन ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए उर्वरक वितरण की अनुज्ञप्ति रद कर सील कर दिया था.
मालूम हो कि हाल ही में खाद ख़रीदारी को लेकर ही जिला मुख्यालय औरंगाबाद स्थित को – आपरेटिव बैंक के प्रांगण में भी जो खाद वितरण का केंद्र है. वहां पर भी किसान खाद को लेकर ही काफ़ी हंगामा किये थे, तथा किसान आपस में ही भीड़ भी गए थे. जो काफ़ी चर्चा का भी विषय बन गया था.
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.
