जीबीएम कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

Share this News

गया, बिहार : गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, गया में 15 अगस्त को भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गौरव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. सहदेब बाउरी ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। उन्होंने समस्त महाविद्यालय परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और देशभक्ति के जज़्बे को बनाए रखने की अपील की।

ध्वजारोहण के पश्चात कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स ने सुसज्जित परेड के माध्यम से तिरंगे को सलामी दी। उनका अनुशासन और देशभक्ति भाव सभी उपस्थितों को प्रेरित कर गया। डॉ. बाउरी ने अपने संबोधन में कहा, “देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि हम भारतीय संविधान का पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ पालन करें, सामाजिक अनुशासन को बनाए रखें और अपने कर्तव्यों का समर्पण भाव से निर्वहन करें।”

कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से प्रो. अफशां सुरैया, नैक समन्वयक डॉ. शगुफ्ता अंसारी, पीआरओ डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शिनी, एनसीसी सीटीओ डॉ. नगमा शादाब, डॉ. जया चौधरी, डॉ. पूजा, डॉ. अमृता कुमारी घोष, डॉ. पूजा राय, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. फरहीन वजीरी, डॉ. रुखसाना परवीन, डॉ. बनीता कुमारी, डॉ. प्यारे मांझी, डॉ. सुरबाला कृष्णा, डॉ. सुनीता कुमारी, प्रीति शेखर, डॉ. शुचि सिन्हा, डॉ. सीता, डॉ. प्रमिला कुमारी, डॉ. वीणा जायसवाल, डॉ. विजेता लाल, डॉ. फातिमा, डॉ. नुद्रतुन निसां, डॉ. अफशां नाहिद, डॉ. सपना पांडे, डॉ. रूही खातून तथा अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल थे।

कार्यक्रम में सुनील कुमार, अजय कुमार, अभिषेक कुमार, भोलू, रौशन कुमार, राजेश कुमार, नीरज कुमार, विक्रम कुमार, संजू, विवेक, सुरेन्द्र प्रसाद, आनंद, रेणु देवी सहित सभी विभागों की छात्राओं की उत्साही भागीदारी रही। छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समारोह को जीवंत बनाया।

रिपोर्ट : विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *