राजभाषा हिंदी को प्रोत्साहित करने हेतु दिल्ली सरकार भिन्न-भिन्न उपाय कर रही है ।सरकार के इन विभिन्न प्रयासों को साकार रूप देने के लिए गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन की एच .ओ एस मैडम श्रीमती मनप्रीत कौर जी ने विद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी पखवाड़ा मनाने के निर्देश दिए ,जिसे 11 सितंबर से आरंभ कर विद्यालय में प्रतिदिन मनाया जा रहा है।
सरकारी आदेशों का पालन करते हुए विद्यालय कार्यालय के कार्यकर्ताओं और विभिन्न सहायक कर्मचारी को हिंदी में बात करने और काम करने के लिए प्रेरित किया गया।मैडम मनप्रीत कौर जी ने सहायक कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से मोटिवेशनल कार्यशाला काआयोजन किया ,जिसमें उन्होंने सफाई कर्मचारियों,माली, पियॉन, रसोइया, छात्रों को ले जाने वाले बस के ड्राइवर-कंडक्टर आदि कोअपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक जागरूकता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने निश्चित किया कि सभी आपस में मिलजुल कर प्रेम – पूर्वक सहयोग की भावना से रहें, आपस में सद् व्यवहार करें ,पुराने कर्मचारी अपने नए साथियों को मधुर भाषा में काम करना बताएँ और सिखाएँ।
कार्यशाला के अंत में सहायक कर्मचारियों से भी उनकी समस्याओं पर परिचर्चा की गई तथा उनकी विभिन्न आवश्यकताएँ पूछी गईं जो विद्यालय की उन्नति में भागीदार बन सकें ।माली ने विद्यालय में और अधिक फुलवारी बढ़ाने की माँग रखी जिसे मनप्रीत मैडम जी ने शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दियाऔर प्रसन्नचित्त भाव से कार्यशाला को इति प्रदान की।