पटना (बिहार) – पटना के लव कुश टावर, आध्यात्मिक सत्संग समिति, एग्ज़िबिशन रोड में जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नव सृजन एवं सर्वांंगीण विकास संस्थान के बच्चों ने कृष्ण-लीला, भजन और नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं।
नित्या कुमारी, संचिका, प्रिषा राय, आराध्या कुमारी, श्रेया सिंह, श्रेयांश सिंह, तृषा बशाक, अनाएशा चक्रवर्ती, प्रियांशी कुमारी, अर्पित बशाख, शैलजा, रमन कुमार, समर्थ सेठ ने अपनी अद्भुत कला और ऊर्जा से दर्शकों का दिल जीत लिया।
जन्माष्टमी महोत्सव में सभी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विशेष रूप से, उत्कृष्ट कोरियोग्राफी के लिए महिमा शंकर और सौम्या शंकर को सम्मान प्रदान किया गया।
आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि भक्ति, आनंद और सामाजिक एकता का संदेश देने वाला आयोजन था।
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.
बहुत ही अच्छा और सुन्दर प्रस्तुति किया, इसके लिए मैं विष्णुदेव साह,नव सृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान के सभी बच्चे एवं बच्चियों साथ ही महिमा और सौम्या तथा सचिव पूजा कुमारी उर्फ रितुराज को हार्दिक शुभकामनाएं और ढेरों शुभकामनाएं एवं सभी को मेरा शुभाशीष, सभी सदा आगे बढ़ते रहे, एवं ईश्वर सभी को सपरिवार सदा खुश रखे, यही मेरी हार्दिक कामना और प्रार्थना हे, धन्यवाद,जय श्री कृष्णा, राधे राधे।