जिउतिया पर्व के अवसर पर नबीनगर अंचल अंतर्गत धुंधुआ गाँव में घटी हृदय विदारक घटना

Share this News

औरंगाबाद (बिहार): हिन्दू धर्म में महिलाओं द्वारा संतान की लंबी उम्र के लिए किए जाने वाले महान पर्व जीउतिया (जीवतिया) के अवसर पर नबीनगर अंचल के केरका पंचायत के ग्राम धुंधुआ में एक अत्यंत दुखद घटना घटित हो गई।

घटना के अनुसार, गांव में कुल पांच बच्चे डूब गए थे। इनमें से तीन बच्चों को स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता और साहसिक प्रयासों से सुरक्षित बचा लिया गया। लेकिन अत्यंत दुःखद है कि दो बच्चियाँ – संगीता कुमारी और मुनी कुमारी, जिनकी उम्र लगभग 18 वर्ष थी, डूबने से असमय काल का ग्रास बन गईं।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद, श्री श्रीकांत शास्त्री (भा.प्र.से.) के निर्देश पर अंचलाधिकारी, नबीनगर द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधानों के अंतर्गत मृतक बच्चियों के आश्रित परिवार को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि का चेक 24 घंटे के भीतर ही प्रदान कर दिया गया।

जिला प्रशासन ने इस हृदय विदारक घटना पर शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है तथा हर संभव सहयोग एवं सहायता का आश्वासन भी दिया है।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *