औरंगाबाद: (बिहार) वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया यूनियन 06 सितंबर 2025 को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से, पत्रकारों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक बड़े स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर रहा है।
यह कैंप नई दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहब (बाबा खड्ग सिंह मार्ग) स्थित पैथ लैब में आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी, तथा दोपहर 02 बजे तक चलेगी।
ध्यातव्य हो कि बंगला सिंह गुरुद्वारे में स्थित यह लैब वह एक मात्र स्थान है! जहां दिल्ली एन.सी.आर. में निःशुल्क एम.आर.आई., सी.टी. स्कैन होता है। इस कैंप में डॉक्टर्स भी होंगे! विभिन्न तरह के रक्त जांच व टेस्ट, सब निःशुल्क होंगे। बाद में लंगर की भी व्यवस्था होगी।
इस संबंध में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव, नरेंद्र भंडारी ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया है, कि अधिक जानकारी के लिए कैंप संयोजक, देवेंद्र पंवार, स्वतंत्र सिंह भुल्लर से संपर्क करेंगे।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.