नई दिल्ली, 13 अगस्त 2025: वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (WJI) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से औपचारिक मुलाकात की। मंत्री सिरसा दिल्ली में पर्यावरण, परिवहन, गुरुद्वारा चुनाव, अल्पसंख्यक मामले और गुरमत शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभालते हैं।
इस मुलाकात के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं और चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही, पुराने वाहनों के मामले में सरकार के प्रयासों की सराहना की, जिसके परिणामस्वरूप अदालत ने हाल ही में महत्वपूर्ण राहत प्रदान की है। यह निर्णय न केवल दिल्लीवासियों, बल्कि फील्ड में काम करने वाले पत्रकारों के लिए भी एक बड़ी राहत साबित हुआ है।
WJI ने मंत्री सिरसा के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों की भी प्रशंसा की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पत्रकार समाज और लोकतंत्र की जिम्मेदारी निभाते हुए सरकार के साथ पूर्ण सहयोग करेंगे।
मंत्री सिरसा ने पत्रकारों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा, पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं। दिल्ली सरकार उनकी समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान करेगी और उनके कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए प्राथमिकता पर काम करेगी।
इस प्रतिनिधिमंडल में WJI के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय उपाध्याय, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र भंडारी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा, महामंत्री देवेंद्र तोमर, नरेंद्र धवन, सुनील परिहार, ईश मालिक स्वतंत्र सिंह भुल्लर और वरिष्ठ फोटो पत्रकार कमलजीत सिंह शामिल थे।
इस बैठक की जानकारी WJI के राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र भंडारी ने पत्रकारों को दी।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.