मनरेगा का नाम बदलना गांधी जी का अपमान : गया में कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन

Share this News

मनरेगा का नाम बदलने के प्रस्ताव के विरोध में गया जी में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर 21 दिसंबर 2025 को गया के स्थानीय चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया।

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” और “मनरेगा का नाम बदलना गांधी जी की दूसरी हत्या के समान है” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने और योजना की राशि में कटौती के फैसले का विरोध कर रहे थे।

प्रदर्शन में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, इंटक जिला महासचिव टिंकू गिरी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह सहित कई वरिष्ठ और युवा नेता मौजूद रहे। इसके अलावा एनएसयूआई, अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ और शिक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलना गांधी जी की वैचारिक हत्या के समान है। उन्होंने कहा कि मनरेगा ग्रामीण गरीब मजदूर परिवारों के लिए जीवन यापन का एक मजबूत सहारा है और यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करती है।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने कार्यकाल में नई उपलब्धियां गढ़ने के बजाय पुराने इतिहास और महापुरुषों के नाम मिटाने का काम कर रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि योजना आयोग को नीति आयोग, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना और इंदिरा आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना में बदला गया। अब मनरेगा का नाम बदलकर गांधी जी का अपमान किया जा रहा है।

नेताओं ने ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी 21 दिसंबर 2025 से 28 दिसंबर 2025 तक, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस तक, एक सप्ताह का आंदोलन चलाएगी। इस दौरान जिला, अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा।

रिपोर्ट : विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *