MSME Global Summit 2025: दिल्ली में हुआ ऐतिहासिक आयोजन, 30+ देशों की भागीदारी

Share this News

दिल्ली में आयोजित हुआ MSME Global Summit – 5th Edition, जिसका नेतृत्व Star International MSME Forum के चेयरमैन श्री हरीश चंद्र जी और वाइस चेयरपर्सन सुश्री महक ए ठाकुर ने किया।

इस भव्य आयोजन में 30 से अधिक देशों के एंबेसडर्स और इंडस्ट्री लीडर्स ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विधानसभा के माननीय स्पीकर श्री विजेंद्र गुप्ता जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनकी गरिमामयी उपस्थिति और मार्गदर्शन ने समिट को और भी प्रेरणादायक बना दिया।

विशेष अतिथियों में शामिल रहीं सांसद एवं सुप्रसिद्ध अभिनेत्री हेमामालिनी जी और पद्मश्री सम्मानित मणि कोलापुरी जी। इसके साथ ही, Ambassador दीपक वोहरा की प्रेरणादायक बातें और उपस्थिति ने MSMEs को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह सम्मेलन भारत के MSMEs को Local to Global मंच तक पहुंचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल साबित हुआ।

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *