मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र से महज सौ मीटर की दूरी पर एक रिटायर्ड शिक्षिका के साथ दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला से ज़ेवरात लूट लिए और फरार हो गए।पीड़िता रजिया शाहीन, मिठनपुरा की रहने वाली हैं और अपने मायके, तीलक मैदान जा रही थीं। वह पहले ऑटो से पानी टंकी तक पहुंचीं और फिर रिक्शा लेकर आगे बढ़ीं। इसी दौरान, नगर थाना से कुछ ही दूर एक बाइक सवार युवक आया और रिक्शा रुकवाते हुए बोला कि “आगे क्राइम हुआ है, चाकूबाज़ी हुई है।
“रिक्शा चालक डर के मारे रुक गया। बाइक सवार ने महिला से सख्ती से पूछा, “आप ज़ेवर पहनकर कहां जा रही हैं? मैं पुलिस वाला हूं, ज़ेवर उतारिए।” इतने में एक और व्यक्ति पैदल वहां पहुंचा, उसने भी अपनी अंगूठी उतारी और महिला की दो अंगूठियां व एक चेन उतरवाकर एक काग़ज़ में लपेट दी।
उन्होंने महिला से काग़ज़ पर हस्ताक्षर करवाए और कहा, “आपको थाने तक छोड़ देंगे।” दोनों बदमाश महिला को बाइक पर बैठाकर रवाना हो गए। लेकिन कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए।
जब महिला ने वह कागज़ खोला, तो उसमें केवल एक नकली अंगूठी निकली। उसके बाकी जेवरात गायब थे। घबराई महिला तुरंत नगर थाना पहुंचीं और परिजनों को बुलाकर शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है। दोनों आरोपियों के चेहरे खुले हुए थे और उनकी उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। रिक्शा चालक ने भी इस संबंध में अपना बयान दर्ज कराया है।
ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैंगौरतलब है कि शहर में इस तरह की घटनाएं पहले भी घट चुकी हैं। हाल ही में मोतीझील के पास एक व्यक्ति ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर एक पुरुष से उसकी अंगूठी और चेन लूट ली थी।
🔍 पुलिस की अपील:
यदि किसी को घटना से संबंधित जानकारी हो या संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया हो, तो तुरंत नगर थाना से संपर्क करें।
by गजनफर इक़बाल.