औरंगाबाद (बिहार) : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बिहार के औरंगाबाद समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला प्रशासन की ओर से एक संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अपर समाहर्ता और जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।
अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह ने उपस्थित मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस देश में प्रेस की स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 16 नवंबर को यह दिवस पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन प्रेस की स्वतंत्रता के रूप में मिली आज़ादी की याद दिलाता है, इसलिए इसे स्थापना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रेस का वास्तविक दायित्व तभी पूरा होता है, जब पत्रकार निर्भीकता, निष्पक्षता, तटस्थता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में इस विशेष अवसर पर पत्रकारों से मिलने का उनका सौभाग्य है और इसके लिए उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को दिल से धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसंपर्क प्रभारी पदाधिकारी और टाइम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार प्रमेन्द्र मिश्रा, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ सनोज पांडेय, पीटीआई संवाददाता भूपेंद्र नारायण सिंह, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ संवाददाता दीनानाथ मौर, ईस्मा टाइम्स के ब्यूरो चीफ अजय कुमार पांडेय और बुलेट न्यूज़ के संवाददाता राज पाठक ने भी प्रेस की भूमिका, जिम्मेदारियों और निष्पक्षता पर विस्तार से अपने विचार साझा किए।
संगोष्ठी के दौरान पत्रकारों का जलपान से सत्कार किया गया और सभी प्रेस प्रतिनिधियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।
रिर्पोट: विश्वनाथ आनंद.
