31 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह का किया जाएगा भव्य आयोजन: पूजा ऋतुराज

Share this News

प्रकाश ग्रुप सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में किया गया आयोजन.

पटना (बिहार) : शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रकाश ग्रुप सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश सिंह एवं ट्रस्ट की संचालिका सफी राज देवी के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह (अंतरराष्ट्रीय स्तर पर) का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

यह समारोह दिनांक 31अगस्त 2025 (शनिवार) को पूर्वाह्न 1:00 बजे से सरदार पटेल सुपर 30, सरदार पटेल मूर्ति बिल्डिंग, शिवाजी चौक, रामकृष्णा नगर, पटना-27 (बिहार) में आयोजित होगा।

इस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से विद्वानों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। साथ ही शिक्षा, समाज सेवा, साहित्य, विज्ञान, कला एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे विशेषज्ञों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम की विशेष झलकियाँ

विभिन्न प्रांतों से आए शिक्षाविदों व विद्यार्थियों की उपस्थिति।
शिक्षकों एवं गुरुजनों का अंतरराष्ट्रीय सम्मान।
सक्षम संस्थान द्वारा नेत्र दान एवं दधीची दान जागरूकता अभियान।
विशेष अतिथियों द्वारा शिक्षा एवं रोजगार पर मार्गदर्शन।

प्रायोजक एवं सहयोगी संस्थाएँ

सरदार पटेल सुपर 30 – आदरणीय स्वामी अरविन्द कु. सिंहसक्षम संस्थान – डॉ. जितेन्द्र कु. सिंह,नव सृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान – सचिव पूजा ऋतुराज,केबिएल न्यूज़ – अमर विश्वकर्मा,मीडिया संवाद – हरी ओम सर,मैटस विश्वविद्यालय रायपुर(छत्तीसगढ़) – प्रतिनिधि सुशील कु. पांडेय, मौके पर उपस्थित डॉ. संदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह पहल न केवल सराहनीय है, बल्कि बिहार में शिक्षा एवं रोजगार को नई दिशा देने वाली भी है।

उन्होंने कहा कि डॉ. जयप्रकाश सिंह एवं सफी राज देवी द्वारा शिक्षा की अलख जगाना और बच्चों को रोजगारोन्मुखी बनाना समाज के लिए अनुकरणीय कार्य है। सरदार पटेल सुपर 30 से स्वामीअरविंद कुमार सिंह ने कहा कि यह आयोजन न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश के लिए शिक्षा और संस्कारों की नई प्रेरणा बनेगा।

समाज सेवी पूजा ऋतुराज ने कहा कि उन्होंने यह संस्थाएं पीड़ित आर्थिक से मजबूर पुरुष महिलाओं को शिक्षा के साथ रोजगार देते हैं और उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने का कार्य करते रहते हैं इससे सराहनीय कार्य और क्या होगा यह संस्था समाज के लिए समर्पित है।

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *