समर्थको ने जताया खुशियां बाटी गई मिठाइयां. अंग वस्त्र के साथ किया गया सम्मानित.
औरंगाबाद (बिहार): बिहार के औरंगाबाद जिला के नवीनगर प्रखंड प्रमुख सुचित्रा देवी ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के पूर्व सुचित्रा देवी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नव वर्ष की मंगल कामना के साथ खुशियां जाहिर करते हुए नवीनगर की जनता को जीत का श्रेय बताया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से पुष्प का माला पहनाया एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
इस दौरान राजद के पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर अंचलाधिकारी निकहत परवीन को पुष्प का माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जमकर खुशियां मनाएं एवं मिठाइयां बाटी. तथा ढोल नगाड़ों के बीच खुशियों का इजहार करते हुए एक दूसरे के साथ अभिवादन करते हुए देखे गए. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Report : विश्वनाथ आनंद.
