बेलागंज में नीतीश कुमार की जनसभा: डॉ. चंदन यादव ने किया भव्य स्वागत

Share this News

गयाजी: (बिहार) बुधवार दिनांक – 03 सितंबर 2025 को बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार गयाजी स्थित गांधी मैदान पहुंचे. जहां जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव, डॉक्टर चंदन यादव ने अपने आदरणीय नेता नीतीश कुमार को गांधी मैदान में बने हुए हेलीपैड के पास ही पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. साथ ही जन संवाद कार्यक्रम स्थल बेलागंज पड़ाव पर भी माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार से मुलाकात कर उनका सानिध्य प्राप्त किया.

इसके बाद इस मौके पर जनता दल यूनाइटेड के बिहार प्रदेश सचिव, डॉक्टर चंदन कुमार यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश तथा देश में माननीय नीतीश कुमार जी एक ऐसे मात्र नेता हैं. जो समाजवाद के जीवंत उदाहरण हैं. माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार जी के नेतृत्व की सरकार की प्रमुखता रही है. प्रदेश की चहुमुंखी विकास, आपकी भाईचारा तथा सामाजिक न्याय.

इसके बाद जदयू के प्रदेश सचिव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के संबंध में भी देश को अलग मॉडल दिया. आज हमारे वृद्धजनों, माताओं, के पेंशन में वृद्धि से लेकर, सरकारी नौकरी में मजबूत भागीदारी तक, जीविका दीदी जैसे स्वयं सहायता समूह से लेकर राजनीतिक प्रतिनिधित्व तक, माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल में ही संभव हुआ है. आज बिहार की महिला पूरे देश में अनेक क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही है. ये सब पूर्ण रूप से माननीय मुख्यमंत्री जी का ही देन है.

इसके बाद डॉक्टर चंदन यादव ने कहा कि 2005 से पहले और जब से माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार जी को बिहार के लोगों ने सेवा करने का मौका दिया. तब से बिहार में काफी बदलाव हुआ. जहां बिजली सपनों में आया करता था. उसी बिहार में अब ऐसा कोई भी घर नहीं है. जहां बिजली नहीं है. जहां सड़के तो दूर, राज्य मार्ग नहीं था. उस बिहार में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हर टोले तक सड़क पहुंच गया है, और ऐसा कोई भी जिला नहीं है. जहां से प्रदेश की राजधानी पटना का सफर 5 घंटे में तय ना किया जा सकता हो. फिर श्री यादव ने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री के लिए पूरा बिहार एक परिवार है, और बिहार ने भी मुख्यमंत्री जी के ऊपर अपार स्नेह रखा है.

आगामी विधानसभा चुनाव – 2025 में भी विपक्ष चाहे जितना जोर लगा ले, और जितना दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर ले. लेकिन बिहार की जनता अपने सेवक के साथ है, और उन्हें सब पता है कि सत्ता मिलने पर कौन समाजवाद के पुरोधा बनकर समाज का सेवा करता है, तथा कौन अपने परिवार के साथ धनोपाजर्न करने में लग जाता है.

ध्यातव्य हो कि इस आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने पहुंचकर कई विभागों के योजनाओं के शिलान्यास तथा उद्घाटन करने का काम किया, और इस आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री के स्वागत में जदयू के वरीय नेता आकाश चंद्रवंशी सहित कई जदयू नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया.

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *