औरंगाबाद: ( बिहार ) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जनता दल यूनाइटेड विधायक, वीरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के द्वारा हाल ही में दिए गए सौगातों से बिहार की जनता गदगद हो गई है। साथ ही बिहार की जनता ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को ही अपना मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है।
ध्यातव्य हो कि नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जनता दल यूनाइटेड विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह शनिवार दिनांक – 23 अगस्त 2025 को नबीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मझियांवा पंचायत में ग्राम संपर्क यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान पूर्व सांसद ने ग्रामीणों को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार की सरकार में घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है।
वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को अब जुलाई माह से हर महीने 400 रूपये की जगह 1,100 रुपये पेंशन की राशि मिल रही है। सात निश्चय – 2 के तहत घोषित 20 ( 10 +10 ) लाख नौकरी एवं रोजगार की जगह 50 लाख ( 12+38 ) लाख नौकरी एवं रोजगार देने के बाद अब अगले 05 साल में युवाओं को 01 करोड़ नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। राज्य की सभी पंचायतों में विवाह भवन बनाए जाएंगे। राज्य के युवाओं को स्किल्ड बनाने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना नीतीश सरकार करेगी।
वहीं नबीनगर के प्रखंड अध्यक्ष, कमलेश कुमार सिंह ने कहा है, कि पूर्व सांसद ने रेड़िया, गम्हरिया, दरुआ, सुरार, गोगरा बांध, कदोखरी, सुहई, घिरसिंडी, मझियावां, शिवसागर, लाल नगर, पतरघट्टा, महुअरी, गोसाईडीह, बकतोआ, करमडीह, कोयलाडीह, देवगना, हिसी, सिमरी भेद, चपरी चपर सेन गांव में ग्राम संपर्क यात्रा किया है। इसी दौरान जगह–जगह पर ग्रामीणों ने पूर्व सांसद का स्वागत भी किया है।
इस ग्राम संपर्क यात्रा में जिला उपाध्यक्ष, सूर्यवंश सिंह, जिला उपाध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य, सुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व राज्य परिषद सदस्य, अनिल कुमार यादव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि, रामेश्वर सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष, राकेश सिंह, शिवपूजन सिंह, पंचायत अध्यक्ष, ललित सिंह, युवा नेता सुजीत सिंह, विनोद शाह, नबीनगर युवा प्रखंड अध्यक्ष, मंटू कुमार सिंह, विजेंद्र सिंह आदि लोग भी उपस्थित रहे। पूर्व सांसद की ग्राम संपर्क यात्रा को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.