नीतीश सरकार में 06 हजार से अधिक पुलों का किया गया निर्माण : वीरेन्द्र कुमार सिंह

Share this News

औरंगाबाद: (बिहार) औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है, कि सन् 2007-08 में शुरू की गई मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत 06 हजार से अधिक पुलों का निर्माण किया गया।

2024 में इस योजना को पुनः शुरू करते हुए 649 नये पुल स्वीकृत किए गए, जबकि 460 अन्य पुलों की स्वीकृति प्रक्रिया चल रही है। यातायात को सुगम बनाने के लिए कुल – 47 बाईपास पथों के निर्माण की स्वीकृति दी गई! जिसमें से 12 योजनाएं पूर्ण भी हो चुकी हैं।

ध्यातव्य हो कि ये बातें उन्होंने शनिवार को नबीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बारुण प्रखंड के ग्राम पंचायत – पिपरा में कही है! जब दूसरे चरण के तहत ग्राम जन संवाद यात्रा कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा है कि नीतीश सरकार में ग्रामीण पथों की बात करें, तो 500 – 999 की आबादी वाले बसावटों को संपर्कता प्रदान करने हेतु 2005 – 06 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, 250 – 499 की आबादी वाले टोलों के लिए 2013 – 14 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना तथा 100 – 249 तक की आबादी वाले टोलों के लिए 2016 – 17 में मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना लागू की गई। राज्य के सुदूर क्षेत्रों से 06 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को वर्ष 2016 में पूर्ण कर लिया गया।

इसके बाद राज्य में बड़ी संख्या में सड़कों एवं पुल-पुलियों तथा आर.ओ.बी. एवं एलिवेटेड रोड का निर्माण किया गया! जिससे लगभग 05 घंटे में जिला मुख्यालय से पटना पहुंचना संभव हुआ है।

इस संपर्कता को और बेहतर कर यात्रा समय को और कम करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में बारुण के प्रखंड अध्यक्ष, उपेंद्र कुमार यादव ने बताया है कि पूर्व सांसद नारायण खाप, कटहा, जानपुर, धुरिया, खरजामा, मंगरहीया, बरौली, हस्या बीघा, गुलजार बिगहा, कर्मा बीघा, कर्मा तथा पिपरा गांव में जन संवाद यात्रा किया। इस दौरान जगह–जगह ग्रामीणों ने पूर्व सांसद का स्वागत भी किया।

इस यात्रा में पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष, विभूति नारायण पाण्डेय, पूर्व राज्य परिषद सदस्य, अनिल यादव, वरीय नेता अशोक कुमार सिंह, पिछड़ा प्रकोष्ठ के बारुण प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, नीतीश कुमार,उपेंद्र पाण्डेय, नागेंद्र कुमार, कृष्णा राम, उग्रह सिंह, अरविंद मिश्रा, सूर्यकांत कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। इसके बाद उन्होंने कहा है कि पूर्व सांसद की जन संवाद यात्रा को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *