ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी करने के आरोप में दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this News

औरंगाबाद: ( बिहार ) 19 अगस्त 2025 को ओबरा थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि ग्राम – सदीपुर डिहरी के पास गोडतारा निवासी प्रिंस कुमार उर्फ बंटी सिंह ओबरा बाजार से दूध बेचकर अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा कमर में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है.

तब सूचना मिलने पर औरंगाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण घटना स्थल पर पहुंच कर सर्वप्रथम उक्त घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेजा गया, तथा बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर किया गया.

ज्ञात हो कि इस कांड में घायल व्यक्ति के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर ओबरा थाना कांड संख्या – 293 / 25 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस – अधीक्षक, औरंगाबाद, अम्बरीष राहुल के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतृत्व में एक एस.आई.टी. टीम का गठन कर कांड में संलिप्त अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है.

इसके बाद गठित एस.आई.टी. टीम के द्वारा सी.सी.टी.वी. फुटेज के अवलोकन/ तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर दिनांक – 26 – 27 अगस्त 2025 की रात्रि में ग्राम – सदीपुर तकेया से अप्राथमिकी अभियुक्त, 23 वर्षीय अंकित कुमार, पिता – अजय शर्मा, साकिम – सदीपुर तकेया, थाना – ओबरा से अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया.

तब गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध भी स्वीकार किया, तथा अंकित कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में बताया कि मेरी दोस्ती पवन कुमार ( जख्मी प्रिंस कुमार के भाई ) से थी, और पवन कुमार ने ऑनलाइन गेम खेल कर 10 – 12 लाख रुपया हारने के कारण गांव वालों से कर्जा लिया था. जिसे चुकाने के लिए उसने अपने भाई प्रिंस कुमार को जाम से मार कर उसके सभी कारोबार तथा जमीन हड़पकर एवं उसकी जमीन बेचकर कर्जा चुकाने की बात की. इसके लिए पवन कुमार ने मुझे तथा मेरे साथी 20 वर्षीय अभय कुमार, पिता -स्वर्गीय नन्हे राम, साकिम – सदीपुर तकेया, थाना – ओबरा को अपने भाई प्रिंस कुमार की हत्या करने के लिए 03 लाख रुपया देने की बात कही.

गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है. कांड में संलिप्त पवन कुमार के विरुद्ध छापामारी भी की जा रही है, तथा जल्द ही गिरफ्तारी भी सुनिश्चित कर ली जाएगी.

ज्ञात हो कि औरंगाबाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है,. जिसकी जानकारी पुलिस – प्रशासन की सोशल – मीडिया एक्टिविस्ट श्वेता सिंह ने दी है.

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *