ओबरा विधानसभा क्षेत्र संख्या – 220 से राजद ने दोबारा ऋषि कुमार को बनाया प्रत्याशी

Share this News

औरंगाबाद (बिहार): ओबरा विधानसभा क्षेत्र संख्या – 220 से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने एक बार फिर अपने पुराने भरोसेमंद नेता और पूर्व विधायक ऋषि कुमार को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। यह लगातार दूसरी बार है जब राजद ने ऋषि कुमार पर भरोसा जताया है।

ऋषि कुमार पूर्व केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री डॉ. कांति सिंह के पुत्र

ऋषि कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहली बार राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था और शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 63,662 मत प्राप्त किए थे। उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रत्याशी डॉ. प्रकाश चंद्रा को हराया था, जिन्हें उस समय कुल 40,994 मत प्राप्त हुए थे और वह द्वितीय स्थान पर रहे थे।

डॉ. प्रकाश चंद्रा एक समाजसेवी हैं और लोजपा (रामविलास) से इस बार भी चुनावी मैदान में हैं। पार्टी ने एक बार फिर उन पर विश्वास जताया है। उन्होंने दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

डॉ. प्रकाश चंद्रा, लोजपा (रामविलास)

वहीं, ऋषि कुमार भी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में होने वाले मतदान हेतु सोमवार, दिनांक 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे।

गौरतलब है कि ऋषि कुमार पूर्व केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री डॉ. कांति सिंह के पुत्र हैं। डॉ. कांति सिंह, राजद संस्थापक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार की करीबी मानी जाती हैं। इसी वजह से ओबरा क्षेत्र में पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस बार भी राजद का टिकट ऋषि कुमार को ही मिलेगा।

आखिरकार वही हुआ जिसकी चर्चा पूरे औरंगाबाद जिले में हो रही थी। ऋषि कुमार को पार्टी ने दोबारा टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया है। अब ओबरा विधानसभा क्षेत्र की लड़ाई एक बार फिर से दिलचस्प मोड़ लेने वाली है, क्योंकि आमने-सामने वही दो पुराने प्रतिद्वंद्वी हैं—राजद से ऋषि कुमार और लोजपा से डॉ. प्रकाश चंद्रा।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *