गया के जीबीएम कॉलेज में ऑनलाइन सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम, स्नेह AI और साइबर सुरक्षा पर जानकारी

Share this News

गया (बिहार): गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, कॉलेज के IQAC, NSS इकाई एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन सुरक्षा विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. सीमा पटेल, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया से आईं अधिकारी दीपिका और सौविक, एवं उपस्थित प्रोफेसरों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

दीपिका और सौविक ने छात्राओं को ऑनलाइन सुरक्षा, स्नेह AI का उपयोग, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन थ्रेट्स, साइबर ग्रूमिंग, साइबर स्टॉकिंग, पहचान की चोरी, वित्तीय धोखाधड़ी और ऑनलाइन ब्लैकमेल जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी।

इस कार्यक्रम का संयोजन सेहत केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी ने किया। कार्यक्रम के समन्वयन में छात्राएं गीतांजलि, अनीषा और सिमरन ने भी अहम भूमिका निभाई। सभी अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया।

प्रधानाचार्या डॉ. पटेल ने छात्राओं को सोशल मीडिया पर किसी भी चीज़ को साझा करने से पहले सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि वे यात्रा पर जाती हैं, तो तस्वीरें और जानकारी लौटने के बाद ही साझा करें।

कॉलेज की पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शिनी ने बताया कि “चैट विद स्नेह AI स्कीम” के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल छात्राओं और प्राध्यापिकाओं को स्नेह AI से जुड़े रहने के लिए किट बैग वितरित किए गए। इन बैग्स पर QR कोड भी छपे हैं, जिसे स्कैन कर छात्राएं आसानी से स्नेह AI से संपर्क कर सकती हैं, अपनी प्राइवेसी सुरक्षित रखते हुए समाधान प्राप्त कर सकती हैं।

कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सौविक एवं दीपिका से विषय से जुड़े प्रश्न पूछे और उनके उत्तर प्राप्त किए।

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *