पटना (बिहार): एनएम ओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा एनपीएस तथा एकीकृत पेंशन योजना का लगातार विरोध किया जा रहा है तथा चुनावी वर्ष में इस आंदोलन को और मजबूती प्रदान करने के लिए दिनांक 14.09.2025, रविवार को मिलर स्कूल पटना में विशाल रैली का आयोजन किया गया,जिसमें पूरे बिहार के लाखों एनपीएस कर्मियों द्वारा भाग लिया गया।
इस रैली को NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, राष्ट्रीय महासचिव श्री स्थित प्रज्ञा,विधान पार्षद श्रीमती शशि यादव,झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप ठाकुर, बिहार अध्यक्ष, वरुण पांडेय, महासचिव, शशि भूषण कुमार शशिरेलवे के श्री सरबजीत सिंह,श्री अमरीक सिंह,ए के राउत, राजेंद्र पाल, प्रेमचंद सिन्हा,प्रेम सागर जी, बिहार के शिक्षक नेता मार्कण्डेय पाठक, प्रदीप पप्पू, विजय सिंह आकाश, प्रविंदर मौर्य के साथ साथ कई संघों के अध्यक्ष एवं महासचिव सहित सभी जिला के अध्यक्ष द्वारा संबोधित किया गया।
सभी वक्ताओं द्वारा एक सुर से बिहार सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने कीअपील की गई अन्यथा की स्थिति में बिहार के सरकारी सेवक चुनाव के समय अपने पसंद की सरकार चुनने के लिए स्वतंत्र होंगे।
मंच का संचालन संजीव तिवारी,राजीव रंजन एवं संतोष कुमार ने सम्मिलित रूप से किया।
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.