गया जी (बिहार) : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया जी धाम पहुंचकर गया जी वासियो को विकास योजनाओं से संबंधित 13000 करोड रुपए का तोहफा के रूप में देने का घोषणा किया. वहीं दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत मगध की विश्वविद्यालय बोधगया के मैदान में किया. वही जनसभा को संबोधित मगही भाषा में किया.
बताते चलें कि भारत के प्रधानमंत्री बिहार के दौरे पर गयाजी धाम के बोधगया में आए थे. पीएम मोदी ने गया जी जिले के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार को करीब 13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया.
इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और एनडीए के कई नेता मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने ₹13,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया तथा परियोजनाएँ बिहार को नई दिशा देंगी—सड़क, पुल, उद्योग और आधारभूत संरचनाओं से जुड़े काम राज्य की प्रगति को और गति देंगे. सभा में जनता का उत्साह देखते ही बनता था. लाखों -लाख की संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रधानमंत्री के प्रति अपना विश्वास और समर्थन जताया.
इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद रहे. जनता का यह उमंग और विश्वास इस बात का प्रतीक है की बिहार तेजी से तरक्की की राह पर है और आने वाला कल का भविष्य भी और उज्ज्वल होगा. पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, बक्सर में 6,880 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 660 मेगावाट की बिजली परियोजना, लगभग 1,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एनएच-31 के चार लेन वाले बख्तियारपुर-मोकामा खंड का भी उद्घाटन किया, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का भी उद्घाटन किया,लगभग 1,260 करोड़ रुपये की लागत वाली शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया.
प्रधानमंत्री ने मगही भाषा में जनता को संबोधन किया :
पीएम मोदी ने मगही भाषा में कार्यक्रम को शुरू करते हुए संदेश में कहा- हम अपने सब के अभिनंदन कर ही, मोक्ष और ज्ञान के धरती गया जी से हम सबके अभिनंदन कर ही. कांग्रेस और राजद पर जमकर कटाक्ष किया और यह स्पष्ट कर दिया की एनडीए बिहार में फिर से सरकार बना रही है.
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री का बिहार आगमन पर खुशी जाहिर की.
पीएम मोदी का यहां आना खुशी की बात, हम आपको बताना चाहते हैं कि गयाजी और बोधगया में लाखों लोग आते हैं. पहले वाले लोग (लालू-राबड़ी) ठीक काम नहीं करते थे. अब गया जी में फल्गु नदी में सीता सेतु का निर्माण कराया गया है. बोधगया में विशिष्ट अतिथिगृह बनवाया गया है. हम कई चीजों को लिखवा रहे थे तो गयाजी, गया जी लिख रहे थे.
प्रधानमंत्री ने गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को रवाना किया.
कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा,सम्राट चौधरी,केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय,केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,श्री जिबेश कुमार,गया जी नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार,मनीष पंकज,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमर शेखर,जिला अध्यक्ष विजय मांझी,युवा नेता अभिषेक सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजुद रहे.
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.