औरंगाबाद: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर बाजार स्थित दुर्गा चौक पर बड़ी दुर्गा मंदिर में चल रहे गणेश जन्मोत्सव के पांचवे दिन तथा राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर महाकाल मंदिर में आयोजित भव्य आरती के दौरान शामिल हुए, और आरती के दौरान पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख – समृद्धि एवं मंगलमय जीवन हेतु प्रार्थना भी किया.
इस अवसर पर महाकाल मंडली के सम्मानित सदस्यों द्वारा समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह को अंगवस्त्र और माला पहनाकर हार्दिक स्वागत भी किया गया. जिसके लिए समाजसेवी ने भी हृदय से आभार व्यक्त किया.
ध्यातव्य हो कि इस भव्य आयोजन में ज्ञान दत पाण्डेय, प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह, विनय यादव, राकेश कुमार, निखिल कुमार, प्रताप कुमार, संजय शर्मा, धनंजय सिंह, अनिल ठकराल सहित महाकाल मंडली के सभी सदस्य उपस्थित रहे, और अपनी भक्ति एवं समर्पण से इस आयोजन को सफल भी बनाया.
इस अवसर पर लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने भी कहा है, कि राधा अष्टमी का यह पावन पर्व हमें भक्ति, प्रेम एवं सेवा की प्रेरणा देता है, तथा गणेश जन्मोत्सव हमारी संस्कृति की शक्ति और एकता का भी प्रतीक है. इसलिए भक्ति से बढ़कर कोई संपत्ति भी नहीं है, और प्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं है.
जय श्री राधे, वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ.
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.