औरंगाबाद (बिहार) : रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी / रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से ही सन् 2020 के बिहार – विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी चुनाव लड़कर रिकॉर्ड मत 53,896 प्राप्त कर द्वितीय स्थान बना चुके सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने अपने मदनपुर प्रखंड अंतर्गत बनिया पंचायत के ग्राम – बनिया, नग़मतिया, रानी कुआं, सैलवां, कोइरी बिगहा, मंगरावां , अटल बिगहा, गौरा, पड़रावाँ, सोन्डीह, सोनपुर, हाजीपुर तथा कुशहा में मिशन 2025 के तहत एक भव्य जनसंपर्क रैली का आयोजन किया.
इस आयोजित रैली के माध्यम से ग्रामीण जनता से सीधे संवाद स्थापित कर उनके सुझाव तथा अपेक्षाओं को भी जाना. उसमें जनता ने भी जिस आत्मीयता एवं उत्साह के साथ प्रमोद कुमार सिंह का स्वागत किया है! वह उनके प्रति जनता के गहरे विश्वास एवं समर्थन का प्रतीक है.

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने भी सिंह ने भी अपने संबोधन में कहा कि हमारा सपना है, कि हर गांव समृद्ध हो, हर परिवार सुरक्षित हो और हर युवा सशक्त बनें. विकास कोई वादा नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी है, और यह ज़िम्मेदारी हम सबकी है. आप लोगों के सहयोग से ही यह सपना साकार भी होगा.
इसके बाद उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु ठोस योजनाएं तैयार की जा रही है. पंचायत स्तर पर रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए भी व्यापक पहल की जाएगी.
अंत में समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने उन सभी ग्रामीण जनता का आभार व्यक्त किया! जिन्होंने रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया, तथा पार्टी पर अपना भरोसा जताया. उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि जनता के विश्वास को मजबूत करने के लिए मैं दिन-रात कार्य करता हूं, और आगे भी करता रहूंगा.
ध्यातव्य हो कि इस जनसंपर्क अभियान में प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद सह पंचायत समिति सदस्य, अजय पासवान, विनय कुमार सिंह, कुमार बिपिन,पूर्व मुखिया, रणधीर सिंह, प्रताप सिंह, ज्ञानदत्त पाण्डेय, शंभु सिंह, संजीव सिंह, कुमार निखिल,नीतू सिंह आदि उपस्थित रहे!
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.