औरंगाबाद: (बिहार) लोजपा (रा.) के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी, प्रमोद कुमार सिंह ने सोमवार दिनांक – 25 अगस्त 2025 को मदनपुर प्रखंड अंतर्गत पिरथु पंचायत के ग्राम – सदोसराय, जूठी बिगहा, कोइरी बिगहा, बरेया बिगहा, परसा, मीरगंज, रामराज बिगहा, माड़न बिगहा, रघु बिगहा, इट कोहिया, पिरथु, पार नाला, कुंडला, जमुआईन, तेतरिया तथा बदोपुर मे भी अपने जनसंपर्क अभियान के तहत क्षेत्र भ्रमण किया.
इसी दौरान गांव के सभी बड़े – बुजुर्गों, युवाओं, माताओं- बहनों एवं सम्मानित सभी ग्रामीण जनता से मुलाकात कर संवाद भी स्थापित किया. जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव वासियों ने भी जिस आत्मीयता, प्रेम तथा सम्मान के साथ स्वागत किया. उसे भावुक होकर समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने भी कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत ही भावुक तथा अविस्मरणीय क्षण है.
इसके बाद रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी / सन् 2020 के बिहार – विधानसभा चुनाव में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर रिकॉर्ड मत 53,896 प्राप्त कर द्वितीय स्थान बना चुके, सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा है, कि मैने आगामी बिहार – विधानसभा चुनाव – 2025 को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी महान मतदाताओं से भी आग्रह किया है, कि आप लोग जिस प्रकार से मुझे पिछले दोनों संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद देकर द्वितीय स्थान पर पहुंचा दिया था. उसी प्रकार आप लोग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव – 2025 में भी एकजुट होकर मुझे मदद कीजिए, तो निश्चित है सफलता जरूर मिलेगी. सिर्फ आप लोगों की आशीर्वाद की ही मुझे आवश्यकता है.
अंत में समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामवासियों द्वारा दिए गए आशीर्वाद, विश्वास एवं भरोसा के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं. महान जनता की निष्ठा और स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है. जो मुझे निरंतर जनसेवा तथा पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास के पथ पर आगे बढ़ने हेतु प्रेरणा देती है.
ध्यातव्य हो कि इस जनसंपर्क अभियान में जिला पार्षद सह पंचायत समिति, अजय पासवान, प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष, सुनील सिंह, बिपिन कुमार सिंह, संजीव सिंह,निखिल सिंह,सुनील सिंह, राजा सिंह, अभय सिंह, कारू गुप्ता, लड्डू सिंह, धनंजय सिंह सहित अन्य लोग भी काफी संख्या में मौजूद रहे.
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.