जनसंपर्क अभियान में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह को ग्रामीणों का अपार समर्थन और स्नेह

Share this News

औरंगाबाद: (बिहार) शनिवार दिनांक – 23 अगस्त 2025 को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव / रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी / पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने रफीगंज प्रखंड अंतर्गत बलार पंचायत के ग्राम – बटुरा बटुरी, मठ पड़रिया, पिपरा, चंदौली, पखनौर, गौरा पोखर, साहो कर्मा, बदरपुर तथा कुम्हैनी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर क्षेत्र भ्रमण किया.

इसी दौरान गांव के सभी बड़े-बुजुर्ग, युवाओं, माताओं-बहनों तथा सम्मानित ग्रामीण जनों से मुलाकात कर संवाद भी स्थापित किया. गौरतलब हो कि इसी जनसंपर्क अभियान के दौरान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा है ग्रामीणों ने जिस आत्मीयता, प्रेम एवं सम्मान के साथ मुझे स्वागत किया. वह मेरे लिए अत्यंत ही भावुक तथा अविस्मरणीय क्षण था. इसके बाद उन्होंने कहा कि आगामी बिहार – विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मैंने सभी से आशीर्वाद तथा समर्थन की प्रार्थना की.

ग्रामवासियों द्वारा दिए गए आशीर्वाद, विश्वास और भरोसे के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ. आप लोगों की यह निष्ठा तथा स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है. जो मुझे निरंतर जनसेवा तथा पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.

ध्यातव्य हो कि इस जनसंपर्क अभियान में बलार पंचायत के मुखिया, अरूण पासवान ,पैक्स अध्यक्ष, उमेश कुमार यादव, प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, सुनील सिंह प्रखंड अध्यक्ष, ब्रजमोहन सिंह पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, बिपिन कुमार सिंह, संजीव सिंह, प्रवीण सिंह शामिल रहे.

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *