आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सफल संचालन को लेकर व्यय लेखा कोषांग सह प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन.

Share this News

औरंगाबाद (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त मानदंडों एवं दिशा निर्देशों के अनुसार सफल संचालन हेतु वाणिज्य कर कार्यालय औरंगाबाद में रवि रंजन आलोक राज्य कर संयुक्त आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण से संबद्ध पदाधिकारी एवं कर्मियों के दायित्वों तथा कर्तव्य को निर्वाचन आयोग के कंडिका के अनुसार कार्यान्वित करने एवं पूर्ण रूप से जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला – सह – प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा गठित टीम के सदस्य वी वी टी एवं वी एस टी आदि शामिल थे। रवि रंजन आलोक नोडल पदाधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग ने प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में वी वी टी एवं वी एस टी को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशिका में अधिसूचित नियमावली के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी। रवि रंजन आलोक नोडल पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना एवम् नामांकन की तिथि से राजनीतिक दल के अभ्यर्थियों से संबंधित सभी गतिविधियों पर सूक्ष्म दृष्टि से नजर रखना आवश्यक होगा।

जब से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी , संबंधित अभ्यर्थियों के समर्थक, जुलूस, वाहन आदि एवं चुनाव आयोग के मापदंडों के अनुसार अन्य आवश्यक तथ्यों की वीडियोग्राफी अवश्य ही कराया जाए। नोडल पदाधिकारी ने सभी संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित नामांकन अवधि में अपने अपने आर ओ से समन्वय स्थापित कर अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

इस अवधि में चुनाव आयोग के मार्गनिर्देशिका के अनुसार सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक पहलू के कार्यान्वयन पर विशेष बल देने का निर्देश दिया। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सभा जुलूस एवं अन्य के लिए संबंधित प्राधिकार के द्वारा अनुमति आवश्यक है। बिना अनुमति के किसी प्रकार की सभा ,जुलूस तथा भाषण रैली आदि करने पर इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। बिना अनुमति के सभा जुलूस आयोजित करने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। नोडल पदाधिकारी ने यह भी बताया कि राजनीतिक दल के द्वारा आयोजित विभिन्न सभा, जुलूस, रैली की पूर्ण रूप से वीडियोग्राफी करने के बाद कार्यालय में संबंधित सीडी का अवलोकन किया जाएगा।

इसके उपरांत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । इसमें प्रमुख रूप से वाहन की संख्या, समर्थको की संख्या ,भीड़, ध्वनि यंत्र ,साउंड बॉक्स, पंडाल आदि अन्य आधारभूत संरचनाओं के बारे में प्रतिवेदन दिया जाएगा। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अधिसूचना निर्गत तिथि के पूर्व से ही तैयारी प्रारंभ कर दिया जाएगा। एवं इसके लिए एक मेकैनिज्म तैयार करने का निर्देश दिया गया।

चुनाव आयोग के द्वारा प्राप्त मार्गनिर्देशिका के आलोक में टीमवर्क करते हुए अपने लक्ष्य एवं उद्देश्यों को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक में क्यू सीट के बारे में भी पूर्ण जानकारी दी गई। किसी भी सभा स्थल पर कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व सभी प्रतिनियुक्त वी एस टी अपना परिचय देते आवश्यक कार्रवाई करेंगे। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अनुसार की सी डी का अवलोकन करते हुए संबंधित प्रतिवेदन अकाउंटिंग टीम को प्रेषित किया जाएगा।

बैठक में ज्ञानी दास राज्य कर संयुक्त आयुक्त, गुंजन कुमार राज्य कर सहायक आयुक्त संतोष कुमार राज कर सहायक अनामिका कुमारी राज्य कर सहायक आयुक्त गीता कुमारी, काजल कुमारी विभा कुमारी कुमारी सरस्वती आलोक कुमार अर्जुन कुमार शुभम कुमार चंदन कुमार अजीत कुमार रामबली कुमार कृष्ण कुमार इरशाद अली राहुल कुमार सिंह विशाल कुमार आदि उपस्थित थे राहुल कुमार सिंह,इरशाद अली,विशाल कुमार आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *