गया जी (बिहार) : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में 20 सितंबर 2025 को भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के गयाजी आगमन पर अति प्राचीन, अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला मोक्ष एवं ज्ञान नागरी गयाजी के देवतुल्य जनमानस की ओर से कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने यहां के वर्षों से लंबित कई महत्त्वपूर्ण मांगों को अविलंब पूरा करने की गुहार लगायी है.
गुहार लगाने वालों में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, नारायण मर्मज्ञ दीपू लाल भैया, संतोषी पंडा दामोदर गोस्वामी, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, विपिन बिहारी सिन्हा, मोहम्मद शामिम आलम, मुन्ना मांझी, ललन दास, धर्मेन्द्र कुमार निराला, केशों मेहरबार आदि ने कहा कि गयावासियों के लिए आपार खुशी की बात है कि देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदया मोक्ष की नगरी गयाजी में पिंडदान करने आ रही है, लेकिन अफसोस की बात है कि वर्षों से मांग के बाद भी अभी तक विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को अंतर्राष्ट्रीय मेला घोषित नहीं किया गया ना ही गयाजी को देश के स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल किया गया तथा विश्व प्रसिद्ध सीता कुंड मंदिर को रामायण सर्किट से जोड़ा गया.
नेताओ ने महामहिम से 17 वर्षों से शिलान्यास किया हुआ ऐरू स्टील प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से गयाजी जिलावासियों में भारी आक्रोश है.
नेताओ ने कहा कि इन लंबित मांगों के अलावे बिहार को देश की पर्यटन राजधानी तथा गयाजी को बिहार का पर्यटन राजधानी घोषित कराने, मध्य- दक्षिण बिहार के एक मात्र अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को एम्स का दर्जा देने, गया व्यवहार न्यायालय में पटना उच्च न्यायालय का बेंच स्थापित करने, ऐथेलेटीक्स काम्प्लेक्स सह स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना, वर्ल्ड क्लास निर्माणाधीन गया रलवे जंक्शन को रेल्वे डीवीजनल जोन बनाने तथा डीआरएम कार्यालय खोलवाने,दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविधालय का नामकरण विष्णु- बुद्ध दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, तथा इसके परिसर में केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने आदि मांगों को अविलंब पूरा करवाने की कृपा करें.
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.