औरंगाबाद (बिहार): रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित एनडीए समर्थित जनता दल यूनाइटेड के विधायक एवं समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह के जिला मुख्यालय स्थित आवास पर बुधवार, 7 जनवरी 2026 को फरियादियों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर विधायक के आवास पर पहुंचने लगे थे। इस दौरान पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। सभी की उम्मीद बस यही थी कि उनकी बात सुनी जाए और कहीं न कहीं से राहत की राह निकले।
फरियादियों में पिरथु पंचायत से आए ग्रामीणों ने सबसे पहले अपनी समस्या रखी। ग्रामीणों का कहना था कि उनके इलाके में इन दिनों नीलगाय का आतंक बहुत ज्यादा बढ़ गया है। खेतों में लगी फसल को नीलगाय बर्बाद कर रही है, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने विधायक से आग्रह किया कि इस गंभीर समस्या का कोई ठोस समाधान निकलवाया जाए, ताकि किसान चैन की सांस ले सकें।

ग्रामीणों की बात सुनकर विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने तुरंत जिला वन पदाधिकारी श्रीमती रुचि सिंह से फोन पर संपर्क किया और नीलगाय के बढ़ते आतंक को लेकर सवाल किया। इस पर वन पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी स्थानीय मुखिया की होती है। इसके बाद विधायक ने उसी समय संबंधित पंचायत के मुखिया से भी फोन पर बात की और कहा कि किसानों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए हर हाल में इस मामले को देखा जाए। मुखिया ने भी फोन पर ही आश्वासन दिया कि वे इस समस्या पर आवश्यक कदम उठाएंगे।
इसी क्रम में एक अन्य फरियादी ने विधायक को बताया कि उनका ट्रैक्टर वन विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया है। उन्होंने ट्रैक्टर छुड़वाने के प्रावधान के बारे में जानकारी मांगी। इस पर विधायक ने फिर से वन पदाधिकारी से बात की। जवाब में वन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि ट्रैक्टर से जुड़ा मामला अब उनके विभाग में लंबित नहीं है, बल्कि यह माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में ट्रैक्टर मालिक को न्यायालय में ही अपील करनी होगी, वहीं से समाधान संभव है।
इसके बाद पोस्ट ऑफिस गली, रफीगंज से अपने बच्चों के साथ पहुंची पीड़ित महिला उषा वर्मा ने बेहद भावुक होकर अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि उनके पति की रफीगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके पति सोना-चांदी का व्यवसाय करते थे। पति की मौत के बाद ससुराल पक्ष ने संपत्ति का बंटवारा किया था, जिसमें वाराणसी स्थित एक मकान उन्हें दिया गया था, ताकि उसके किराए से वे अपने बच्चों की पढ़ाई और बेटी की शादी का खर्च चला सकें।
पीड़ित महिला ने बताया कि अब उनका देवर लालच में आकर उन्हें लगातार परेशान कर रहा है। वह वाराणसी जाकर जबरन किराए के पैसे वसूल लेता है, मकान में ताला लगा देता है और उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश करता है। इतना ही नहीं, बेटी की शादी के लिए बैंक में जमा किए गए पैसे भी देवर द्वारा निकाल लिए गए हैं। इस सब से वह बेहद डरी और परेशान हैं। उन्होंने विधायक से हाथ जोड़कर गुहार लगाई कि इस मामले में हस्तक्षेप कर उन्हें और उनके बच्चों को न्याय दिलाया जाए, ताकि वे सुकून से जिंदगी जी सकें।
महिला फरियादी ने यह भी बताया कि फिलहाल वे रफीगंज में रहकर किसी तरह सोना-चांदी का छोटा-मोटा काम कर अपने परिवार का खर्च चला रही हैं, लेकिन देवर की हरकतों से उनका जीवन मुश्किल हो गया है। विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने महिला की पूरी बात गंभीरता से सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया कि न्याय दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।
इसके अलावा करियावां गांव से आए एक फरियादी ने बताया कि उनके भाई ने करीब एक एकड़ छह डिसमिल जमीन गलत तरीके से अपने नाम पर दर्ज करवा ली है। उन्होंने भी विधायक से इस मामले में मदद की गुहार लगाई। विधायक ने उन्हें भी आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा, क्योंकि वे हमेशा सच और न्याय के साथ खड़े रहते हैं।
इस तरह रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से आए सभी फरियादियों की समस्याएं विधायक ने एक-एक कर सुनीं और हर मामले में उचित कार्रवाई और समाधान का भरोसा दिलाया। लोगों को उम्मीद है कि उनकी आवाज अब सही जगह तक पहुंचेगी और उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.
